मानसून रिटर्न: हैदराबाद में तबाही मचाने के बाद बारिश ने मुंबई में मचाई अफरा-तफरी

हैदराबाद के बाद लौटते मानसून ने मुंबई और पुणे में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश से घरों में पानी भर गया। इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, उत्तरी कोंकण सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि तेलंगाना में मंगलवार और बुधवार को हुई भारी बारिश से मकान गिरने आदि हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई।
 

मुंबई. हैदराबाद में तबाही मचाने के बाद मानसून ने वापसी करते हुए मुंबई में भी अफरा-तफरी मचा दी है। एक बार फिर से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सड़कों-घरों में पानी भरा हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को भी मुंबई, ठाणे, उत्तरी कोंकण सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मुंबई और पुणे समेत कई इलाकों में बुधवार रात से मूसलाधार बारिश जारी है। तेलंगाना में मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के बाद बिगड़े हालात में मरने वालों का आंकड़ा 30 हो गया है।
 

Latest Videos

एनडीआरएफ की टीमें तैयार...
बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) ने दो रेस्क्यू टीमें कर्नाटक और तीन महाराष्ट्र भेजी हैं। महाराष्ट्र में सोलापुर, पुणे के इंदरपुर और लातूर में नजर रखी जा रही है। पुणे के नीमगांव केतकी गांव के बाढ़ से घिरने पर 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मुंबई में सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल पानी में डूब गए। मध्य महाराष्ट्र में अगले 12 घंटे में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है।

तेलंगाना में हालत..
यहां मंगलवार से जारी बारिश की वजह से हुए हादसों में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई। इनमें 19 मौतें ग्रेटर हैदराबाद में हुईं। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव पैदा होने से तेलंगाना और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्‌डी से बात करके हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली