मुम्बई में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 100 से अधिक मामले दर्ज, 6 होटलों समेत 53 दुकानों पर हुई कार्रवाई

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोगों को घर पर पृथक रहने की सलाह दी गयी थी, लेकिन वे बाहर घमूते हुए देखे गए थे। इस बाबत तीन मामले दर्ज किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर बिना इजाजत और जरूरत के जमा होने के मामले में 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

मुंबई. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू किए गए निषेधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

लॉकडाउन के दौरान 6 होटलों और 53 दुकानों पर कार्रवाई की गई

Latest Videos

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोगों को घर पर पृथक रहने की सलाह दी गयी थी, लेकिन वे बाहर घमूते हुए देखे गए थे। इस बाबत तीन मामले दर्ज किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर बिना इजाजत और जरूरत के जमा होने के मामले में 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं अवैध परिवहन के लिए वाहन चालकों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बंद के नियमों का उल्लंघन करने पर 16 होटलों और अन्य ऐसे प्रतिष्ठानों और 53 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

महाराष्ट्र में अब तक 101 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

उन्होंने बताया कि हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 144 मामले दर्ज किए हैं। कोरोना वायरस के प्रसार चक्र को तोड़ने के लिए राज्य में बंद और कर्फ्यू लागू है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 101 तक पहुंच गयी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग