Mukesh Ambani के घर का पता पूछने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस को बताया क्यों पूछा था एंटीलिया का एड्रेस

Published : Nov 09, 2021, 11:43 AM ISTUpdated : Nov 09, 2021, 12:13 PM IST
Mukesh Ambani के घर का पता पूछने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस को बताया क्यों पूछा था एंटीलिया का एड्रेस

सार

नवी मुंबई पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वह गुजरात का रहने वाला है। साथ पेशे से एक गुजराती टैक्सी ड्राइवर है। वो टूरिस्ट कार चलाता है। पुलिस जांच में उसके पास से कुछ भी संदेहास्पद चीजें नहीं मिली हैं। जिस गाड़ी में पता पूछा गया था, वह एक वैगनआर कार थी। 

मुंबई (महाराष्ट्र). देश के सबसे अमीर और मशहूर उद्दोगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) का पता पूछने वाले दो संदिग्धों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि वह सिर्फ एंटीलिया को देखना चाहता था। 

एंटीलिया का पता पूछने पर पुलिस मं हड़कंप
दरअसल, कल सोमवार को मुंबई में एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी थी, कि दो युवक उससे एंटीलिया का पता पूछ रहे थे। वह दिखने में संदिग्ध थे उनके हाथ में काला बैग था, जिसमें से एक की दाढ़ी थी। वह उर्दू में बात कर रहे थे। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और  घर के आसपास नाकाबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई। सूचना देने वाले ड्राइवर को पुलिस ने फौरन थाने बुलाया और उसके बयान दर्ज किए। इसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी। 

कौन है एंटीलिया का पता पूछने वाला
बता दें कि नवी मुंबई पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वह मूलरुप से गुजरात का रहने वाला है। साथ पेश से गुजराती टैक्सी ड्राइवर है। वो टूरिस्ट कार चलाता है। पुलिस जांच में उसके पास से कुछ भी संदेहास्पद चीजें नहीं मिली हैं।  पुलिस के मुताबिक जिस गाड़ी में पता पूछा गया था, वह एक वैगनआर कार थी। जिसे फिलहाल पुलिस ने ढूंढ निकाला है यह एक टूरिस्ट गाड़ी है। उसने बताया कि उसका मकसद सिर्फ एंटीलिया को देखना था। किसी तरह का कोई नुकसान करना नहीं था।

पहले भी एंटीलिया पर मंडराया था खतरा
एंटीलिया की सुरक्षा पर खतरे का मामले पिछले दिनों लगातार आ रहे हैं। इससे पहले फरवरी महीने में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी एक कार को पुलिस ने बरामद किया था। इस कार में एक पत्र के साथ  20 जिलेटिन की छड़ें मिली थी। चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इस मामले में सचिन वझे अभी पुलिस हिरासत में है।

देश क सबसे महंगा और बड़ा घर है एंटीलिया
बता दें कि देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी जिस घर में रहते हैं, उसका नाम एंटीलिया है। जो कि 27 मंजिला है और 400.000 वर्ग फीट में बना हुआ है। अंबानी परिवार इस बंगले में साल 2012 से रहता है। मुंबई के सबसे पॉश इलाके  कंबाला हिल इलाके में बने एंटीलिया में आए दिन बॉलीवुड की पार्टियां होती रहती हैं। इसमें ऐसी सुविधाएं हैं जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नही हैं। छत पर ही हैलिपेड बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें-Mukesh Ambani के घर Antilia के बाहर सुरक्षा बढ़ाई, बैग लिए दिखे दो संदिग्ध..पुलिस में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें-MP BJP प्रभारी Muralidhar Rao के बयान से बवाल, बोले- ब्राह्मण-बनिया मेरी जेबों में रहते, कांग्रेस ने ये पूछा

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी