
मुंबई. मुंबई के आतंकवाद निरोधक दस्ता ( ATS) ने गैंगस्टर सुरेश पुजारी (gangster Suresh Pujari) के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। मुंबई एटीएस (Mumbai ATS) ने एक कारोबारी की शिकायत पर गैंगस्टर सुरेश पुजारी पर फिरौती वसूलने का नया केस दर्ज किया गया है। जांच एजेंसी ने मीडिया को बताया कि इस मामले में आतंकवादियों से साठगांठ को लेकर भी जांच की जा रही है। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) के सबसे बेहद करीबी गैंगस्टर सुरेश पुजारी को साल 2021 के 15 दिसंबर को फिलीपिंस से गिरफ्तार करके भारत लाया गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि मुंबई एटीएस ने गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ फिरौती वसूलने का नया केस दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने एक कारोबारी की शिकायत पर गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ फिरौती का केस दर्ज किया है। पुजारी 11 जनवरी, 2022 तक पुलिस हिरासत में है और एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी आतंकी संगठन को समर्थन देने के लिए तो नहीं किया गया था।
फिरौती का मामला हाल ही में दर्ज किया गया था जब मुंबई के एक कारोबारी ने एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया था, जिसमें दावा किया गया था कि गैंगस्टर ने उसे अक्टूबर 2021 में बुलाया था और कथित तौर पर 10 लाख की मांग की थी। एटीएस अधिकारी ने कहा कि सुरेश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया और एटीएस की विक्रोली इकाई ने उसे अदालत में पेश किया और आगे की जांच के लिए उसे 11 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Omicron: दक्षिण अफ्रीका से टला खतरा; कर्फ्यू हटाया गया; जानिए नए साल में अपने देश में कहां-क्या स्थिति
ओमिक्रोन को लेकर WHO ने किया अलर्ट, दुनियाभर में एक हफ्ते में 11% केस बढ़े, भारत में तीसरी लहर का खतरा
Omicron : अमेरिका में बच्चों में तेज हुआ संक्रमण, भारत में 15-18 साल वालों के वैक्सीनेशन से पहले बढ़ी चिंता
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।