
मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drugs case) में राजनीति भी खूब गरम चल रही है। एनसीपी (NCP) नेता और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री नवाब मलिक (Nawab malik) के लगातार आरोपों के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Samir wankhede) का जवाब आया है। उन्होंने कहा है कि मैं छोटा-सा अधिकारी हूं, अगर मंत्री महोदय ड्रग्स पर कार्रवाई के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो स्वागत है। इससे मेरा हौसला कम नहीं होगा, उलटे बढ़ेगा। नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर वानखेड़े ने कहा- सीनियर की परमीशन के बाद ही वैसा करूंगा।
वानखेड़े ने उन तमाम आरोपों को झूठ बताया, जिनमें मलिक ने कहा था कि एनसीबी के जरिए भाजपा हजारों करोड़ रुपए की वसूली करना चाहती है। वे इन लोगों को बेनकाब करके रहेंगे। वानखेड़े फिल्मी हस्तियों के साथ दुबई में क्या कर रहे थे? इस पर वानखेड़े ने कहा कि कैबिनेट मंत्री होते हुए नवाब मलिक सरासर झूठ बोल रहे हैं। वे एक नंबर के झूठे हैं। मेरे खिलाफ लगातार आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। मैं कभी दुबई नहीं गया। मलिक अब यह कार्टून नेटवर्क चलाना बंद करें। मैं उनको जल्द ही लीगल नोटिस भेजने वाला हूं। उन्होंने ये भी कहा- अभी मैं संबंधित कार्रवाई में व्यस्त हूं। इसलिए मेरे पास बेबुनियाद और झूठे आरोपों का जवाब देने का वक्त नहीं है।
मलिक ने पूछा था- मालदीव और दुबई में क्या कर रहे थे वानखेड़े?
दरअसल, नवाब मलिक ने एक वीडियो जारी किया और कहा था कि कोरोनाकाल में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां मालदीव और दुबई में थीं। उस वक्त वानखेड़े के परिवार के लोग भी इन जगहों पर गए थे। उन्होंने वानखेड़े की बहन जसमीन वानखेड़े की सोशल मीडिया की एक फोटो भी जारी की। मलिक ने वानखेड़े से पूछा कि आखिर उनके परिवार के लोग मालदीव और दुबई में क्या कर रहे थे और वे खुद भी इस दौरान वहां थे या नहीं? इस पर वानखेड़े की तरफ से कहा गया कि वे मालदीव सरकार से अनुमति लेकर और अपने खर्च से परिवार के साथ गए थे। उन्होंने कहा कि जब से NCB ने ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करना शुरू किया है, तब से कुछ लोग बौखला कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
26 साल पहले शाहरुख ने पत्नी गौरी के लिए 13 Cr में जिस 'मन्नत' को खरीदा अब 27 गुना बढ़ गई कीमत
बताओ, तुम्हारा बाप कौन है: मलिक
इससे पहले मलिक ने कहा था- मैं वानखेड़े को चुनौती देता हूं कि वो एक साल के भीतर अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। आपको जेल भेजने तक जनता चुप नहीं बैठने वाली है। हमारे पास आपके हर फर्जी मामलों के सबूत हैं। मलिक ने सवालिया लहजे में पूछा- बताओ, तुम्हारा बाप कौन है? जो दबाव बना रहा है। नवाब मलिक किसी के बाप से नहीं डरने वाला।
वानखेड़े ने दामाद को गिरफ्तार करने के बाद दी थी सफाई: मलिक
हाल ही में मलिक ने पुणे जिले में अल्पसंख्यक समाज के एक सम्मेलन में कहा था कि जब एनसीबी ने मेरे दामाद को गिरफ्तार किया तो यह (वानखेडे) मेरे पास मैसेज भेजकर सफाई दे रहा था कि उसने कुछ नहीं किया है। ऊपर से कार्रवाई करने का उस पर दबाव था। उन्होंने कहा- वानखेडे कितना फर्जी इंसान है। इसके पूरे सबूत मेरे पास हैं। इसका पिता बोगस था। इसके परिवार के लोग बोगस हैं।
बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश
मलिक ने वानखेडे को केंद्र सरकार और भाजपा की कठपुतली बताया। उन्होंने कहा- बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश भाजपा ने रची है। वे इन लोगों को बेनकाब करके रहेंगे। मलिक ने वानखेडे को सार्वजनिक मंच से चुनौती दी और कहा कि तुम हमारे लोगों को जेल में डालने के लिए आगे आए। अब इस देश की जनता तुम्हें देखे बिना रुकने वाली नहीं है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।