जानिए कौन हैं केतकी चिताले, शरद पवार पर विवादित पोस्ट कर मुश्किल में फंसी, पुलिस कस्टडी में भेजी गईं

Published : May 15, 2022, 01:14 PM ISTUpdated : May 15, 2022, 01:34 PM IST
जानिए कौन हैं केतकी चिताले, शरद पवार पर विवादित पोस्ट कर मुश्किल में फंसी, पुलिस कस्टडी में भेजी गईं

सार

इसी मामले से जुड़े एक अन्य केस में नासिक में दूसरी कार्रवाई हुई है। नासिक पुलिस ने फार्मेसी के एक 23 साल के स्टूडेंट निखिल भामरे को पकड़ा था। दोनों के ही खिलाफ एनसीपी सुप्रीमो के खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट करने का केस दर्ज किया गया है।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले (Ketaki Chitale) सुर्खियों में बनी हुई हैं। NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) पर विवादित पोस्ट मामले में कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मराठी फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री केतकी चिताले को ठाणे पुलिस ने नवी मुंबई से अरेस्ट किया है। उन्हें एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें राहत की उम्मीद थी लेकिन अदालत ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया है। केतकी पर धारा 500 (मानहानि), 501, 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना को बढ़ावा देने वाला कोई बयान, अफवाह या रिपोर्ट बनाना, प्रकाशित करना या प्रसारित करना) और भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (लोगों के बीच असामंजस्य फैलाना) के तहत केस दर्ज किया गया है।

केतकी का विवादित पोस्ट
जानकारी के मुताबिक केतकी ने फेसबुक पर किसी और की पोस्ट को शेयर किया। इस पोस्ट में शरद पवार का पूरा नाम नहीं लिखा है, सिर्फ उनके सरनेम और उम्र को ही मेंशन किया गया है। पोस्ट में शरद पवार की उम्र 80 साल बताई गई है, वे इस वक्त 81 साल के हैं। इस पोस्ट में लिखा है कि 'नरक तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम ब्राह्मणों से नफरत करते हो'। इस पोस्ट के बाद उनके खिलाफ ठाणे के कलवा थाने में स्वप्निल नेटके नाम के एनसीपी कार्यकर्ता ने मामला दर्ज करवाया। उन पर 14 मई को केस दर्ज किया गया था और उनकी गिरफ्तारी हुई थी। अभिनेत्री के खिलाफ उत्तरी महाराष्ट्र के धुले में भी एक दूसरी शिकायत दर्ज की गई है। इसमें निखिल भामरे नाम के युवक पर कथित रूप से ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पोस्ट में लिखा गया है कि बारामती के गांधी के लिए बारामती का नाथूराम गोडसे बनाने का समय आ गया है। बता दें कि बारामती शरद पवार का गृह क्षेत्र है।

मैं किसी केतकी चिताले को नहीं जानता-शरद पवार
वहीं, इस मामले को लेकर शरद पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि केतकी चिताले कौन हैं और ना ही उनके इस तरह के पोस्ट को लेकर उन्हें कोई जानकारी है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने उनको लेकर क्या टिप्पणी की है, इसकी जानकारी लेने के बाद ही वे इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। जबकि दूसरी तरफ एनसीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मराठी अभिनेत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

केतकी चिताले कौन हैं
केतकी चिताले एक मराठी अभिनेत्री हैं, जो छोटे पर्दे पर काम करती हैं। स्टार प्रवाह के अंबत गोड, जी-5 के तुजा मजा ब्रेकअप और सोनी टीवी के सास बिना ससुराल जैसे टीवी सीरियल में काम करती हैं। केतकी सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। केतकी मिर्गी पर अपने पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चाओं में रह चुकी हैं। एक बार उन्होंने आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था कि मिर्गी की बीमारी के चलते उन्हें सीरीज से हटा दिया गया था। केतकी इस बीमारी का इलाज करवा रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम ‘मिर्गी वारियर क्वीन’ रखा है।  वह एक्सेप्ट एपिलेप्सी नाम का एक संगठन भी चलाती हैं। केतकी छत्रपति शिवाजी महाराज और अरब सागर में स्मारक पर टिप्पणी कर भी विवादों में रह चुकी  हैं, हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी। 

इसे भी पढ़ें-नवाब मलिक को तारीख पर तारीख : NCP नेता की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ी, अब इस दिन होगी सुनवाई

इसे भी पढ़ें-शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले-बीजेपी नकली हिंदुत्व वाली पार्टी, देश को कर रही गुमराह

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
Pune Weather Today: पुणे में 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिनभर का हाल