महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद: बहुत कुछ सच बता रहा नवनीत राणा का यह वीडियो, एक दिन पहले बयां किया था दर्द

हनुमान चालीसा के विवाद मामले में राणा दंपति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। 6 मई तक नवनीत राणा मुंबई के भायखला जेल में और रवि राणा नवी मुंबई के तलोजा जेल में रहेंगे। 29 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।

 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 9:34 AM IST / Updated: Apr 26 2022, 03:17 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा विवाद में जेल गई सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने सोमवार को लोकसभा स्पीकर को लिखे एक पत्र में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि दलित होने के चलते उन्हें जेल में पानी तक नहीं दिया गया। अब मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा थाने में चाय-कॉफी पीते दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर ने शेयर किया फुटेज
नवनीत राणा के पुलिस पर गंभीर आरोप के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर (Sanjay Pandey) ने एक CCTV फुटेज शेयर किया है। वीडियो को खार पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सांसद और उनके पति थाने की कुर्सी पर बैठकर आराम से चाय और कॉफी पीते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं। जिसके बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं कि एक दिन पहले ही जिसको लेकर सांसद ने दर्द बयां किया था, उसमें आखिर कितनी सच्चाई है।

Latest Videos

 

नवनीत राणा के क्या थे आरोप
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को लिखे पत्र में सांसद ने आरोप लगाया था कि 23 अप्रैल को उन्हें थाने ले जाया गया था। उन्हें पूरी रात पुलिस स्टेशन में ही गुजारनी पड़ी। रात में उन्हें पानी तक पीने को नहीं दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि वो दलित हैं, इसलिए एक पुलिसकर्मी ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति की हूं, इसलिए वह मुझे उसी ग्लास में पानी नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि मेरी जाति की वजह से मुझे बुनियादी मानवाधिकार भी नहीं दिए गए। 

29 अप्रैल को जमानत याचिका पर सुनवाई
बता दें कि सांसद नवनीत राणा और पति रवि राणा को अभी जेल में ही रहना होगा। राणा दंपती पर दर्ज राजद्रोह की याचिका रद्द करने की मांग पर 29 अप्रैल को MP/MLA कोर्ट  में सुनवाई होगी। नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेट ने बताया कि कोर्ट में बहुत ज्यादा केस पेंडिंग हैं। जिसके चलते यह सुनवाई 29 अप्रैल तक टाली गई है। 

इसे भी पढ़ें-सांसद नवनीत राणा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, फटकार लगाते हुए कहा-जितनी बड़ी पावर..उतनी बड़ी जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें-'मुझे दलित होने की सजा मिली, जेल में रातभर पानी तक नहीं दिया गया', सांसद नवनीत राणा ने लिखी चिट्ठी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts