मुंबई में दाऊद के सहयोगियों पर NIA की रेड, 20 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश, छोटा शकील के साले समेत कई हिरासत में

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम करीब 20 ठिकानों पर सोमवार सुबह-सुबह दबिश देने पहुंची। ये ठिकाने दाऊद के शॉर्प शूटर्स और तस्करों से जुड़े हैं। इनके अलावा हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2022 2:57 AM IST / Updated: May 09 2022, 02:58 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में  NIA ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की डी-कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम करीब 20 ठिकानों पर सोमवार सुबह-सुबह दबिश देने पहुंची। ये ठिकाने दाऊद के शॉर्प शूटर्स और तस्करों से जुड़े हैं। इनके अलावा हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

कहां-कहां दबिश
सोमवार सुबह NIA की टीम बांद्रा, बोरिवली, सांताक्रूज, गोरेगांव, नागपाड़ा और परेल के 20 अड्डो पर पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी की। जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी के खिलाफ केस रजिस्टर किया था। उसी केस के सिलसिले में यह रेड पड़ी। जांच एजेंसी की छापेमारी में हवाला कारोबारियों पर भी एक्शन लिया गया है।

Latest Videos

NIA की हिरासत में कई
इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने माहिम और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी को हिरासत में लिया है। सुहैल टचवुड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक भी 2006-2016 तक इसी फर्म में निदेशक थे। छोटा शकील के साले सलीम फ्रूट को भी अरेस्ट किया  गया है। NIA ने अब्दुल कयूम, सलीम सैय्यद नाम के शख्स को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

क्या है डी-कंपनी
डी कंपनी एक आतंकी संगठन है। इस आतंकी संगठन को संयुक्त राष्ट्र (UN) की तरफ से भी प्रतिबंधित किया गया है। 1993 में हुए मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम को 10 साल बाद 2003 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने ही ग्लोबल आतंकी माना था। उसके बाद से ही उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था। डी-कंपनी दाऊद इब्राहिम द्वारा ही स्थापित किया गया है और इसका पूरा नियंत्रण भी उसी के हाथ में है। 2011 में, इब्राहिम, अपनी डी-कंपनी के साथ अमेरिका की FBI की  द वर्ल्ड्स 10 मोस्ट वांटेड भगोड़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर था।

इसे भी पढ़ें-नवाब मलिक को तारीख पर तारीख : NCP नेता की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ी, अब इस दिन होगी सुनवाई

इसे भी पढ़ें-नवाब मलिक के एक दिन में दोहरा झटका : पहले सुप्रीम कोर्ट ने बेरंग लौटाया, अब PMLA कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा