Wankhede vs Malik:अब निकाहनामा और फोटो लेकर आए नवाब मलिक, ट्वीट में लिखा- Sweet Couple... सफाई भी दी

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बार फिर एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आरोप लगाया है। दावा किया है कि समीर का 2006 में निकाह हुआ था। इससे पहले नवाब ने समीर का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया था, जिसमें उनके पिता का नाम दाऊद लिखा था। नवाब ने कहा था कि समीर ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की थी।

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को लेकर बुधवार सुबह नए ट्वीट किए हैं। उन्होंने समीर की पहली शादी का निकाहनामा पेश किया है। मलिक ने दावा किया है कि 'निकाहनामे' में समीर का नाम 'समीर दाऊद वानखेडे' लिखा है। उन्होंने यह सफाई भी दी कि समीर के धर्म से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

नवाब मलिक ने ट्वीट में ये दावा किया है...
नवाब मलिक ने ट्वीट में दावा किया है कि ‘साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और डॉ. शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।’ अगर ये दावे सच साबित होते हैं तो समीर वानखेडे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Latest Videos

 

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- ‘निकाह में 33 हजार रुपए मेहर के रूप में अदा की गई थी। इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं, जो कि समीर वानखेड़े की बहन हैं।’

समीर और शबाना के निकाह की तस्वीर बताते हुए मलिक ने लिखा- एक प्यारी जोड़ी की तस्वीर... समीर दाऊद वानखेड़े और डॉ. शबाना कुरैशी।

समीर के धर्म से लेना-देना नहीं: मलिक
एक अन्य ट्वीट में नवाब मलिक ने लिखा- ‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं जिस मुद्दे पर समीर दाऊद वानखेड़े को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म का नहीं है। मैं उन कपटपूर्ण चीजों को सामने लाना चाहता हूं, जिनके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित किया है।’

नवाब मलिक ने समीर पर 26 आरोप लगाए

आखिर दिल्ली में क्या कर रहे हैं समीर वानखेड़े? किसी एजेंसी के तलब करने से इनकार, बोले - पर्सनल काम से आया हूं

समीर की पत्नी ने सभी आरोपों की किया खारिज
नवाब मलिक के आरोपों के लेकर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपने पति का समर्थन किया था और वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगाए गए आरोपों को खारिज किया था। रेडकर ने कहा कि परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा है और वे भय में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री ने दावे सोशल मीडिया पर किए हैं, न कि अदालत के सामने। ‘अगर मलिक समीर के खिलाफ आरोप अदालत में लगाते हैं और सभी आरोप साबित हो जाते हैं, तभी कोई व्यक्ति अपराधी बनता है। मीडिया ट्रायल से उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकती है।’

Drug Case: नवाब मलिक के सनसनीखेज ट्वीट, समीर वानखेड़े बोले बहन और स्वर्गीय मां को भी टारगेट किया जा रहा

समीर और मैं जन्म से हिंदू हैं: क्रांति रेडकर
मलिक ने सोमवार को दावा किया कि वानखेड़े जन्म से एक मुस्लिम हैं और वह अपनी धार्मिक पहचान छिपा रहे हैं। मलिक के दावों के बारे में पूछे जाने पर रेडकर ने कहा कि ये असत्य हैं। उन्होंने कहा- ‘समीर और मैं जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी कोई अन्य धर्म नहीं अपनाया है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता भी एक हिंदू हैं, जिन्होंने एक मुस्लिम महिला से शादी की। मेरी सास अब इस दुनिया में नहीं हैं।’

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh