शिंदे के मंत्री ने सुप्रिया सुले को लेकर कह दी यह बात...एनसीपी ने कहा-सत्तार को 50 खोखा भेजेंगे चप्पलें...

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अब्दुल सत्तार ने बीते दिनों सुप्रिया सुले को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

Maha Minister Abdul Sattar comment on Supriya Sule: महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप भाषा के सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाते हैं। एक बार फिर राज्य में दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आमने सामने हैं। शिंदे सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार का एनसीपी नेता सुप्रिया सुले पर विवादित टिप्पणी तूल पकड़ता जा रहा है। आक्रोशित एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मंत्री अब्दुल सत्तार को पचास खोखा जूतें भेजने की बात कहते हुए पुतला फूंका और नारेबाजी की है। 

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अब्दुल सत्तार ने बीते दिनों सुप्रिया सुले को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामला तूल पकड़ता देख मंत्री ने अपने शब्दों के लिए माफी मांग ली थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना के मंत्री सत्तार ने सिल्लोड में एक रैली में कहा कि उन्होंने अपने द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द के लिए माफी मांग ली है।

लेकिन कार्यकर्ताओं का आक्रोश नहीं हुआ कम

सोमवार को धरना प्रदर्शन के बाद मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध जारी रहा। नासिक में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री अब्दुल सत्तार का पुतला फूंका। नासिक शहर इकाई के अध्यक्ष रंजन ठाकरे के नेतृत्व में राकांपा कार्यकर्ताओं ने नासिक शहर में विरोध प्रदर्शन् किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य के कृषि मंत्री के प्रतीकात्मक पुतले पर चप्पल से हमला किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। रंजन ठाकरे ने कहा कि किसी की आलोचना करते हुए सीमा पार करना और फिर माफी मांगना, यह उनकी आदत है। यह किसी मंत्री के पद के अनुरूप व्यवहार नहीं है। मंत्री अब्दुल सत्तार की टिप्पणी अपराध की श्रेणी में आती है। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब्दुल सत्तार की टिप्पणी एक आपराधिक टिप्पणी है, इसके लिए एनसीपी उनको पचास खोखा चप्पलें भेजेगी।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी पर लगे TRS विधायकों की खरीद के आरोपों की जांच करेगी पुलिस, तेलंगाना हाईकोर्ट ने दिया आदेश

कर्नाटक कोर्ट का बड़ा आदेश, Congress और Bharat Jodo Yatra का Twitter अकाउंट होगा ब्लॉग

फारसी शब्द 'हिंदू' का अर्थ 'अश्लील' होता है...कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के बिगड़े बोल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा