संत तुकाराम मंदिर का उद्घाटन : पीएम मोदी बोले- देहू की पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर धन्य हो गया

Published : Jun 14, 2022, 02:27 PM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 03:38 PM IST
संत तुकाराम मंदिर का उद्घाटन : पीएम मोदी बोले- देहू की पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर धन्य हो गया

सार

प्रधानमंत्री ने कहा कि देहू का शिला मंदिर न सिर्फ भक्ति की शक्ति का एक केंद्र है बल्कि भारत के सांस्कृतिक भविष्य को भी प्रशस्त करता है। इस पवित्र स्थान का पुनर्निमाण करने के लिए उन्होंने मंदिर न्यास और सभी भक्तों का आभार जताया।

पुणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में मंगलवार को तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूजा-पाठ भी किया। पीएम ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि मनुष्य जन्म में सबसे दुर्लभ संतों का सत्संग है। अगर संतों की कृपा की अनुभूति हो गई तो ईश्वर की अनुभूति स्वत: ही हो जाती है। आज देहू की इस पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर मुझे ऐसी ही अनुभूति हो रही है। यहां आकर मैं धन्य हो गया। पीएम ने कहा कि देहू का शिला मंदिर न सिर्फ भक्ति की शक्ति बल्कि भारत की सांस्कृतिक भविष्य को भी प्रशस्त करने का केंद्र है। इस पवित्र स्थान का पुनर्निमाण के लिए उन्होंने मंदिर न्यास और सभी भक्तों का आभार जताया।

हम प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक
पीएम मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम दुनिया की प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक हैं। इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि भारत की संत परंपरा को जाता है। उन्होंने कहा की भारत संतो की धरती है। यहां कबीरदास और संत तुकाराम जी जैसे संत हुए। संत तुकाराम जी की दया, करुणा और सेवा का वो बोध उनके अभंगों  के रूप आज भी हमारे पास है। इन अभंगों ने हमारी पीढ़ियों को प्रेरणा दी है। जो भंग नहीं होता, जो समय के साथ शाश्वत और प्रासंगिक रहता है, वही तो अभंग है। 

शिवाजी के जीवन में भी संत तुकाराम की अहम भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम जनमानस ही नहीं बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे राष्ट्रनायक के जीवन में भी तुकाराम जी जैसे संतों की बड़ी अहम भूमिका रही है। आजादी की लड़ाई में वीर सावरकर जी को जब सजा हुई, तब कैद में वो हथकड़ियों की चिपली बजाते हुए तुकाराम जी के अभंग गाते थे। राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए अपनी प्राचीन पहचान और परंपराओं को चैतन्य रखना हमारा दायित्व है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा देश विकास और विरासत दोनों के साथ आगे बढ़े।

एयरपोर्ट पर अगवानी
इससे पहले पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम अजीत पवार और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अगवानी की। संत तुकाराम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मुंबई में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, डिप्टी सीएम अजित पवार समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें
IN-SPACe में पीएम मोदी: बिग ideas ही विजेता बनाता, बेस्ट माइंड को टैलेंट दिखाने का मिलेगा मौका

जब अपने 'घर' गुजरात पहुंचे मोदी, तो आदिवास कलाकारों ने यूं किया वेलकम, PM भी मुस्कराते हुए साथ-साथ चले

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी