
नई दिल्ली। भारत ही नहीं दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह पर्यावरण के लिए अच्छा साबित होगा। इसी कड़ी में दुनियाभर में विभिन्न देशों की सरकारें अब अपने यहां ई-वाहनों की बिक्री पर जोर देने लगी हैं। वहीं, तमाम कंपनियां भी प्रतिस्पर्धा में अपने वाहनों में एक से एक फीचर देकर अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार रही हैं।
भारत में ओला ने ई-स्कूटर लॉन्च किया है, मगर कुछ बुरी घटनाओं की वजह से इसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों का अनुभव कई लोग अच्छा नहीं बता रहे हैं। पिछले दिनों असम में हुए एक हादसे के बाद इसके ई-स्कूटर के साथ लोग ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र के बीड जिले में सचिन गिट्टे ने अपने ओला ई-स्कूटर के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ओला के ई-स्कूटर नहीं खरीदें!
दरअसल, सचिन ने अपने ओला ई-स्कूटर की खराब परफॉरमेंस का दावा किया है। इसके विरोध में उन्होंने अपने ई-स्कूटर को सड़क पर गधे से बांधकर खिंचवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन अपने पीले रंग के ई-स्कूटर को गंधे से बांधकर खिंचवा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ पोस्टर भी टांगे हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील भी की है, ओला कंपनी के ई-स्कूटर पर भरोसा नहीं करें।
छह दिन बाद स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया
बीड जिले के परली निवासी सचिन का दावा है कि उन्होंने ओला कंपनी से ई-स्कूटर खरीदा था। सितंबर 2021 में उन्होंने कंपनी को 20 हजार रुपए का शुरुआती भुगतान किया था। इसके बाद जनवरी 2022 में 65 हजार रुपए का अंतिम भुगतान किया। कंपनी ने उन्हें इसे बीते 24 मार्च को ई-स्कूटर डिलीवर किया, लेकिन छह दिन बाद ही इस स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया था।
कंपनी ने तो जवाब भी नहीं दिया
सचिन का आरोप है कि जब उसने ओला कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में सपंर्क किया, तो मैकेनिक आया, मगर स्कूटर उससे ठीक नहीं हुआ। कस्टमर केयर पर फोन किया, तो उन्होंने जवाब तक नहीं दिया। इसके बाद, रविवार, 24 अप्रैल को एक महीना होने पर इस अनोखे तरीके से विरोध का फैसला किया। ई-स्कूटर को गधे से बांधकर सड़क पर चलवाया। उन्होंने बैनर पर लिखवाया कि इस धोखेबाज कंपनी ओला से सावधान रहें। ओला कंपनी के दोपहिया वाहन नहीं खरीदें।
बस बहुत हुआ, इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते ट्रेन से उतर गया
कौवे ने लिया पहला कश तो हुआ ये हाल, इसके बाद लगी ऐसी लत रोज आकर छीनकर पीने लगा सिगरेट
एलन मस्क के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे, आज बन गए ट्विटर के मालिक
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।