लिफ्ट में एक महिला से मिला और फिर 8th फ्लोर पर जाकर फुटबाल प्लेयर ने लगा दी मौत की छलांग

Published : Oct 30, 2022, 06:20 AM ISTUpdated : Oct 30, 2022, 06:23 AM IST
लिफ्ट में एक महिला से मिला और फिर 8th फ्लोर पर जाकर फुटबाल प्लेयर ने लगा दी मौत की छलांग

सार

 गुरुग्राम में शनिवार को एक रेसिडेंसियल बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से गिरकर 18 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के पिता आमेर हसन गुरुग्राम के एक स्थानीय कांग्रेस नेता होने का दावा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई।

गुरुग्राम. गुरुग्राम में शनिवार को एक रेसिडेंसियल बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से गिरकर 18 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक के पिता आमेर हसन गुरुग्राम के एक स्थानीय कांग्रेस नेता होने का दावा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा का छात्र रॉयल प्रेसीडेंसी सीजीएचएस सोसाइटी, सेक्टर 45 की चौथी मंजिल पर अपने दोस्त से मिलने गया था। इसके बाद वह इमारत की आठवीं मंजिल पर गया और बालकनी से नीचे कूद गया।

सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत पर रहस्य गहराया
पुलिस ने बताया-"हमें दोपहर करीब 1 बजे घटना की जानकारी मिली और युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने बालकनी से उसकी चप्पल और मोबाइल फोन बरामद किया है। अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि युवक सेक्टर 45 में रहता था। उसके पिता मूलत: एक व्यवसायी हैं।

लिफ्ट में हुई थी महिला से मुलाकात
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोसायटी के भूतल पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज देखने पर पता चला कि युवक दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर सोसायटी में दाखिल हुआ और चौथी मंजिल पर चला गया। इसके तुरंत बाद वह लिफ्ट से नीचे आया, लेकिन फिर से चौथी मंजिल पर गया। वह लिफ्ट में एक महिला से मिला। इसके बाद वह आठवीं मंजिल पर जाने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर आया और कुछ देर बाद खून से लथपथ पाया गया।

पुलिस के मुताबिक, युवक के दोस्त ने उन्हें बताया कि दोनों पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन अब अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते हैं। उन्होंने जुलाई से एक-दूसरे के साथ बातचीत नहीं की थी। इस बीच मृतक के पिता ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।  कांग्रेस की इंडस्ट्रियल सेल के वाइस प्रेसिडेंट होने का दावा करने वाले हसन ने कहा, "वह पिछले साल हरियाणा फुटबॉल टीम के लिए चुना गया था और वह स्कूल टॉपर था। मैं 100 प्रतिशत दावा कर सकता हूं कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है। मैं मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं।"

पुलिस ने कहा कि वे तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और जांच जारी है। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ईस्ट) कविता ने कहा, "यह जांच का विषय है और हम CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"

यह भी पढ़ें
जन्म के 5 घंटे बाद बच्ची को सड़क पर फेंकने वालों के बारे में जान पुलिस हो गई सन्न, इनको किया अरेस्ट
एजुकेशन सिटी कोटा फिर बदनाम.... हो गई चाकूबाजी की एक और घटना, 5 थानों की पुलिस अलर्ट पर

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग