Black Sunday: नॉर्थ से साउथ तक 4 बड़े हादसे, 20 लोगों की मौत, पढ़िए कहां आखिर क्या हुआ?

Published : Jan 23, 2023, 11:38 AM ISTUpdated : Jan 23, 2023, 11:41 AM IST
 major accidents in the country

सार

देश के केरल, तमिलनाडु, यूपी और राजस्थान में हुए 4 बड़े हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन सड़क हादसे हैं, जबकि एक मामला क्रेन टूटने से जुड़ा है। सभी हादसे रविवार देर रात हुए।

क्राइम डेस्क. देश के केरल, तमिलनाडु, यूपी और राजस्थान में हुए 4 बड़े हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन सड़क हादसे हैं, जबकि एक मामला क्रेन टूटने से जुड़ा है। सभी हादसे रविवार देर रात हुए। पढ़िए डिटेल्स...

अलप्पुझा(Alappuzha). यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और लॉरी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। लॉरी ड्राइवर और क्लीनर को अमलप्पुझा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे विस्तार से पूछताछ की जाएगी। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना किस वजह से हुई। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद प्रारंभिक आकलन के लिए पहुंचेगी।

हादसे में अलत्तूर निवासी प्रसाद (25), शिजिजदास (24), मनु (24), तिरुवनंतपुरम मुट्टा निवासी सुमोद, कोल्लम निवासी अमल (28) की मौत हो गई। ये सभी चारों लोग पेरुनकटविला के निवासी हैं। एक कोल्लम थेवलकर का निवासी था। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार की बॉडी काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। इनमें से चार इसरो कैंटीन के कर्मचारी हैं। हादसा रात को 1.30 बजे हुआ। दुर्घटना में अलत्तूर से एर्नाकुलम आ रही एक कार और तिरुवनंतपुरम जा रही एक लॉरी शामिल थी।

रानीपेट(Ranipet).जिले के अरक्कोणम तालुका में रविवार रात एक मंदिर के उत्सव के दौरान एक क्रेन के गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि किलवेदी गांव में द्रौपदी मंदिर में द्रौपदी अम्मन उत्सव आयोजित किया जा रहा था। पोंगल के बाद हर साल त्योहार मनाया जाता है। पोंगल के बाद का पारंपरिक त्योहार हर साल अरक्कोणम के पास 'द्रौपती' और 'मंदियामन' मंदिरों में आयोजित किया जाता है। भक्त, अपनी भक्ति के प्रतीक के रूप में क्रेन से लटकते हैं और मंदिर के आयोजन के दौरान देवी और देवता को माला पहनाते हैं।

रात करीब 8.15 बजे क्रेन अचानक गिर गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की सोमवार सुबह मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। क्रेन ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

रानीपेट के कलेक्टर भास्कर पांडियन ने बताया-" हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मंदिर के उत्सव में क्रेन का उपयोग करने की कोई अनुमति या सूचना नहीं थी। यह एक निजी मंदिर है। हर साल वे मंदिर उत्सव आयोजित करते थे, लेकिन इस साल उत्सव के दिन क्रेन का उपयोग देवता को माला पहनाने के लिए किया गया था। इस संबंध में जांच हो रही है।"

यूपी के उन्नाव जिले में रविवार देर शाम भीषण हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंदते हुए कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार खाई में गिर गई और पीछे से उस पर डंपर पलट गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है। वहीं अन्य परिवार के पिता, बेटा और दामाद और एक अन्य युवक की इस हादसे में मौत हो गई। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स

राजस्थान के फतेहपुर सीकर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा 22 जनवरी की रात 11 बजे हुआ, जब ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वाले हरियाणा के रहने वाले थे। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें

India Navy की इस पनडुब्बी से खौफ खाएगा चीन, छिपकर शिकार करने में है माहिर, 5 प्वाइंट में जानें ताकत

नेताजी से यहीं फहराया था पहली बार तिरंगा, अंडमान-निकोबार का बोस से है गहरा कनेक्शन, पढ़िए पराक्रम दिवस पर 10 फैक्ट्स

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया