सार
राजस्थान के फतेहपुर सीकर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा 22 जनवरी की रात 11 बजे हुआ, जब ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
फतेहपुर सीकर(Fatehpur Sikar). राजस्थान के फतेहपुर सीकर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा 22 जनवरी की रात 11 बजे हुआ, जब ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वाले हरियाणा के रहने वाले थे।
जानिए पूरी डिटेल्स...
हादसा फतेहपुर-सालासर मार्ग पर हुआ। डीसपी राजेश कुमार विद्यार्थी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई थी। सीकर में पिछले कुछ दिनों में कई बड़ हादसे हो चुके हैं। जनवरी के शुरुआत में सीकर के पलसाना रोड पर एक पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल और ट्रक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। पिकअप में 14 यात्री सवार थे।
1 जनवरी को यह हादसा सीकर जिले के खंडेला में हुआ था। घटना की सूचना पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी पलसाना राजकीय चिकित्सालय पहुंचे थे। हादसे का शिकार बने लोग सामोद के रहने वाले थे। ये पिकअप में बैठकर खंडेला में मंदिर के दर्शन करने आ रहे थे। एक बाइक खंडेला की तरफ से आ रही थी। पिकअप की पहले बाइक से टक्कर हुई थी। इसके बाद वो बोरवेल गाड़ी से टकरा गई थी। वहीं, 13 जनवरी को भी एक अन्य हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी ,जबकि 4 लोग घायल हुए थे।
हालांकि हादसों में कमी आई
हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें दावा किया गया कि हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के चलते 2019 की तुलना में 2021 में दुर्घटनाओं में कमी आई। 2021 में 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1,53,972 लोगों की जान गई, जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए। रिपोर्ट में कहा गया कि हादसों की रोकथाम के लिए संकेतकों की वजह से 2019 की तुलना में 2021 में कमी आई है।
लेकिन इसके विपरीत राजस्थान में सड़क हादसों में कोई कमी नहीं आई। 2022 में राजस्थान में तकरीबन 22 हजार सड़क हादसे दर्ज हुए। इन हादसों में 10700 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि 20 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसमें 20000 ऐसे लोग भी हैं जो हादसे का शिकार होकर अपने शरीर का कोई अंग खो चुके हैं।
सितंबर, 2022 में एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि देश में 13.6 प्रतिशत सड़क हादसे बढ़ गए हैं। 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से हादसों में कमी आई थी। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में हर दूसरे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होती है। मौतों के मामले में राजस्थान देश में पांचवें स्थान पर है, जबकि हादसों की संख्या के मामले में नौंवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें