सार

राजस्थान के अजमेर जिले से एएसपी रही दिव्या मित्तल कभी खमल के बिस्तर पर सोती थी अब उसे जेल में दरी दी गई है और एक पुरानी रजाई में उसने रात गुजारी है। जिस रजाई को उससे पहले भी सैंकड़ों बार काम में लिया जा चुका है।

जयपुर. महिला अफसर दिव्या मित्तल यह नाम पिछले 3 दिन से पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। दिव्या मित्तल ने काम ही ऐसा किया है कि वह चर्चा में सबसे आगे चल रही हैं । दरअसल दिव्या मित्तल राजस्थान पुलिस की स्पेशल विंग यानी एसओजी में एएसपी थी, राजस्थान के अजमेर शहर से। लेकिन दो दिन पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने एक बिजनेसमैन से 2 करोड रुपए की रिश्वत मांगी थी । उसके बाद कल शाम उन्हें 3 दिन के रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अजमेर की कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद अजमेर की कोर्ट ने दिव्या मित्तल को जेल भेज दिया है ।

खमल के बिस्तर पर सोने वाली अफसर की जेल में गुजरी रात

दिव्या मित्तल ने शुक्रवार की रात जब जेल में बिताई तो यह रात बैठे-बैठे ही कट गई। दरअसल करोड़ों रुपयों की संपत्ति की मालकिन दिव्या मित्तल ने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। आलीशान बंगले में रहने वाली, मखमल के बिस्तर पर सोने वाली और एयर कंडीशनर में अपना समय गुजारने वाली महिला अफसर ने जब जेल में प्रवेश किया तो उन्हें खूंखार कैदियों के साथ वाली जेल में रखा गया ।

खूंखार कैदियों और मच्छरों के बीच बैठी रही महिला फसर

जेल में न तो मॉस्किटो कॉइल था और ना ही सर्दी भगाने के लिए कोई विशेष तरह का इंतजाम। एक दरी और गंदी सी रजाई जेल अधिकारियों ने दिव्या मित्तल को दी। इस रजाई में ही बैठे-बैठे आंखों में दिव्या मित्तल ने पूरी रात गुजार दी।

दिव्या मित्तल ने कोर्ट से लगाई गुहार

जेल की सलाखों के पीछे घुटन वाले गंदे बदबूदार कमरों में ही अब दिव्या मित्तल को 15 दिन गुजारने होंगे । उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच आज दिव्या मित्तल के वकील ने जमानत के लिए कोर्ट की शरण ली है। वकील का कहना है कि जब अफसर से किसी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई है, तो उन्हें इस तरह से प्रताड़ित करना गलत है।