Exclusive: सुरंग से जल्द बाहर आएंगे मजदूर, 40 एंबुलेंस-40 से ज्यादा डॉक्टर और 40 बेड वाला हॉस्पिटल रेडी

Published : Nov 23, 2023, 12:52 PM ISTUpdated : Nov 23, 2023, 01:44 PM IST
Uttarakhand tunnel rescue operation

सार

उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को जल्द बाहर लाया जा सकता है। 40 एंबुलेंस को सुरंग के पास तैनात किया गया है। वहीं, मजदूरों के लिए 40 से अधिक बेड वाला हॉस्पिटल भी तैयार रखा गया है।

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को जल्द बाहर निकाला जाएगा। सुरंग बनाने और बचाव अभियान में लगी बड़ी-बड़ी मशीन और कंप्रेसर मशीन के ऑनर शैलेश गुलाटी से एशियानेट न्यूज हिंदी ने बात की। हमने जाना कि मजदूरों को बाहर लाने के बाद किस तरह मेडिकल सुविधा दी जाएगी।

शैलेश गुलाटी ने बताया कि खुदाई के दौरान बाधा बनी दो लोहे की पाइप को काटकर हटा दिया गया है। टीम काम कर रही है। ऑगर मशीन से खुदाई की जा रही है। मजदूरों को जल्द ही सुरंग से निकाल लिया जाएगा। 40 से अधिक एम्बुलेंस को सुरंग के पास रखा गया है। चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 से अधिक बेड लगाए गए हैं। इलाज के पूरे इंतजाम हैं। सुरंग से निकालने के बाद मजदूरों को सबसे पहले यहां लेकर आया जाएगा। डॉक्टर उनके सेहत की जांच करेंगे। 30-40 डॉक्टर की टीम यहां आई हुई है।

डॉक्टरों की एक टीम सुरंग के पास तैनात

सुरंग में फंसे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम को तैयार रखा गया है। व्हीलचेयर और स्ट्रेचर को तैयार रखा गया है। सुरंग से निकाले जाने पर जो मजदूर पैदल एम्बुलेंस तक नहीं जा सकते उन्हें स्ट्रेचर पर रखकर ले जाया जाएगा। एनडीआरएफ के जवान एक खास स्ट्रेचर लेकर आए हैं। इसकी मदद से सुरंग के अंदर के मजदूरों को पाइप द्वारा बाहर लाया जाएगा। इस स्ट्रेचर में पहिए लगे हैं। स्ट्रेचर के दोनों ओर रस्सी बांधी जाएगी, जिससे उसे सुरंग के अंदर और बाहर किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Exclusive: सुरंग में फंसे मजदूरों से सिर्फ 5 मी. दूर, खुदाई स्टार्ट-जल्द मिलेगी गुड न्यूज

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्कयारा में बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था। इसके चलते अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे। 12 नवंबर से ही मजदूरों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Exclusive Photos: देखें सुरंग से लोगों को निकालने को कैसे चल रहा अभियान

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल