
Mithun Chakraborty controversial statement: बंगाल में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। अगले महीने छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनैतिक दूरी लगातार बढ़ती जा रही। अभिनेता से बीजेपी नेता बने मिथुन चक्रवर्ती का कोलकाता में हेट स्पीच से माहौल और खराब हो गया।
74 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती ने एक जनसभा के दौरान एक दूसरे नेता के बयान को दोहराते हुए चेतावनी दी। फिल्म अभिनेता ने कहा कि मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर फेंक देंगे, भागीरथी में नहीं क्योंकि वह हमारी मां है, लेकिन हम तुम्हें जमीन में फेंक देंगे।
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा: एक नेता कहता है कि 70 प्रतिशत मुस्लिम और 30 प्रतिशत हिंदू हैं। और वह उन्हें 'काटकर' भागीरथी में फेंक देगा। मुझे लगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ कहेंगी। उन्होंने नहीं कहा... इसलिए अब मैं कह रहा हूं, हम उन्हें काटकर जमीन में गाड़ देंगे। मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं लेकिन मैं यह कह रहा हूं कि हम बंगाल की मसनद (सिंहासन) जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद यह भाजपा का होगा। मैं यह बात यहां बैठे गृह मंत्री अमित शाहजी के सामने कह रहा हूं - हम कुछ भी करेंगे। हमें ऐसे लोग चाहिए जो लड़ें। जो खड़े होकर कह सकें कि 'मुझे गोली मारो। मैं देखता हूं कि तुम्हारे पास कितनी गोलियां हैं लेकिन हम उन लोगों को नहीं चाहते जो पैसे के लिए शामिल होते हैं।
दरअसल, टीएमसी नेता हुमायूं कबीर ने लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद में कथित तौर पर कहा था कि आप यहां के लोगों में से 30 प्रतिशत हैं लेकिन हम 70 प्रतिशत हैं। अगर आपको लगता है कि आप मस्जिदों को ध्वस्त कर सकते हैं और मुसलमान आराम से बैठेंगे। आप गलत हैं। अगर मैं आप लोगों को भागीरथी में नहीं डुबोता तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
मिथुन चक्रवर्ती पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान...
यह भी पढ़ें:
दिवाली पर पटाखों का धमाका: कहां बैन, कहां छूट? जानिए पूरा डिटेल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.