'आदिपुरुष' के लेखक और निर्माता-निर्देशक पर शिवसेना उद्धव गुट भड़का, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं-सड़क छाप डायलॉग के लिए माफी मांगे

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को 'आदिपुरुष' के निर्माताओं पर फिल्म में कथित तौर पर सड़कछाप डायलॉग का इस्तेमाल करने को लेकर जमकर निशाना साधा।

Adipurush Film Dialogues: बडे़ बजट वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स को लेकर जमकर आलोचना की जा रही है। लेखक मनोज मुंतशिर के लिखे डायलॉग को सड़कछाप बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग शुरू हो चुकी है। हाईकोर्ट में याचिका दायर कर महाकाव्य रामायण के पात्रों का अपमान किए जाने की बात कहते हुए घटिया डायलॉग्य पर बैन लगाने की मांग की गई है। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने लेखक व निर्माता-निर्देशक से माफी मांगने की मांग की है।

सड़कछाप डायलॉग के लिए माफी मांगे मनोज

Latest Videos

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को 'आदिपुरुष' के निर्माताओं पर फिल्म में कथित तौर पर सड़कछाप डायलॉग का इस्तेमाल करने को लेकर जमकर निशाना साधा। चतुर्वेदी ने फिल्म के निर्माताओं से माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि डायलॉग हिंदू महाकाव्य रामायण के पात्रों के प्रति अपमानजनक है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि 'आदिपुरुष' के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर और निर्देशक को फिल्म के लिए, खासकर भगवान हनुमान के लिए लिखे गए सड़कछाप संवादों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनोरंजन के नाम पर हमारे पूज्य देवताओं के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। उससे हर भारतीय की संवेदनाएं आहत होती हैं। आप मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म बनाते हैं और जल्दी बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए मर्यादा की सभी सीमाओं को पार करते हैं, यह अस्वीकार्य है।

पौराणिक एक्शन फिल्म से लोग हैं काफी आहत

पौराणिक एक्शन फिल्म आदिपुरुष, शुक्रवार को रिलीज हुई। कथित तौर पर इस फिल्म को 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। ओम राउत इसके डायरेक्टर हैं तो भूषण कुमार ने इस फिल्म का निर्माण कराया है।'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सनेन मां सीता और सनी सिंह लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं। सैफ अली खान रावण के रोल में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में ‘हनुमान जी’ का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है। हालांकि, फिल्म की रिलीज के कुछ घंटों बाद प्रशंसकों ने इसके घटिया दृश्य प्रभावों और बचकाने संवादों की आलोचना करना शुरू कर दिया।

हिंदू सेना पहुंची कोर्ट

उधर, आदिपुरुष में रामायण के पात्रों का गलत चित्रण करने और अनुचित ढंग से पेश करने का आरोप लगाते हुए हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हिंदू सेना ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर कर फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन से रोकने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने कहा कि हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को निकालने की कहानी है 'द इवेक्यूएशन: ऑपरेशन गंगा', पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts