Agni V का भारत ने किया सफल परीक्षण, परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल बीजिंग तक कर सकता है टारगेट

भारत ने अपनी इस लंबी दूरी की मिसाइल के परीक्षण करने के लिए काफी दिनों पहले ही NOTAM (Notice to Airmen) को नोटिस जारी किया था। टेस्टिंग अरुणाचल के तवांग में भारत-चीन के बीच झड़प के बाद किया गया।

Agni V successfully tested: भारत ने परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल Agni V का सफल परीक्षण गुरुवार रात में किया है। भारत-चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुए ताजा विवाद के बीच यह टेस्टिंग काफी अहम माना जा रहा है। अग्नि-V 5400 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य को टारगेट करने में सक्षम है। पाकिस्तान के अलावा चीन की बीजिंग शहर तक Agni V टारगेट करने में सक्षम है। चीन के अलावा अग्नि V, अन्य एशियाई देशों और यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है। रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मिसाइल की यह टेस्टिंग नई टेक्नोलॉजी और इक्वीपमेंट्स के साथ की गई। यह अब पहले की तुलना में अधिक दूरी के लक्ष्य को भेद सकता है।

ओडिशा के तट पर हुई टेस्टिंग

Latest Videos

परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल को ओडिशा के तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से फायर किया गया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह Agni V की नौवीं उड़ान है। 2012 में पहली बार परीक्षण की गई इस मिसाइल की नियमित टेस्टिंग तबसे की जाती है। दरअसल, भारत ने अपनी इस लंबी दूरी की मिसाइल के परीक्षण करने के लिए काफी दिनों पहले ही NOTAM (Notice to Airmen) को नोटिस जारी किया था। टेस्टिंग अरुणाचल के तवांग में भारत-चीन के बीच झड़प के बाद किया गया।

अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता वाला आठवां देश 

भारत संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, रूस, चीन, फ्रांस, इज़राइल और उत्तर कोरिया के बाद अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता वाला आठवां देश है। इससे पहले, भारत ने अग्नि III को शामिल किया है जिसकी रेंज 3,000-5000 किमी है।

अग्नि- III को 2011 में भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल किया गया था। दो चरण के सॉलिड प्रोपलेंट द्वारा संचालित, मिसाइल पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जा सकती है, जिनका वजन 1.5 टन तक होता है। अग्नि III मिसाइल प्रणाली 17 मीटर लंबी है और इसका व्यास दो मीटर है, इसका वजन लगभग 50 टन है। पाकिस्तान और चीन के सभी प्रमुख शहर इसकी सीमा में आते हैं।

अग्नि 5 की खास बातें 

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो

कॉलेजियम को खत्म करके ही लंबित केसों में कमी आ पाएगी, सरकार के पास होना चाहिए जजों की नियुक्ति का अधिकार

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने फिर भेजी 5 जजों की लिस्ट, प्रमोशन की पिछली लिस्ट को केंद्र ने कर दी थी खारिज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025