हल्का संक्रमण है Omicron, ऑक्सीजन की आवश्यकता अधिक नहीं, न करें सिलेंडर और दवाओं की जमाखोरी

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रॉन एक हल्का संक्रमण है। इसके रोगियों के लिए ऑक्सीजन की इतनी अधिक आवश्यकता नहीं होती। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके चलते कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आने की आशंका जताई जा रही है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है, जिससे इस महामारी को लेकर लोगों में भय है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे थे। इसके चलते ऐसी खबरें आ रही हैं कि लोग अभी से ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं जमा करने लगे हैं। 

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रॉन एक हल्का संक्रमण है। इसके रोगियों के लिए ऑक्सीजन की इतनी अधिक आवश्यकता नहीं होती। मैं सभी से ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की जमाखोरी से बचने का अनुरोध करूंगा। हम एक राष्ट्र के रूप में आज कोरोना के बढ़े मामले को भी मैनेज करने की स्थिति में हैं। 

Latest Videos

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हम व्यक्तिगत प्रतिरक्षा के दृष्टिकोण से भी तैयार हैं। बड़ी संख्या में लोगों को टीकाकरण के कारण या प्राकृतिक संक्रमण के कारण प्रतिरक्षा मिली है। घबराएं नहीं, सतर्क रहें। वहीं, फोर्टिस, फरीदाबाद अस्पताल के डॉ. रवि शेखर झा का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ओमिक्रॉन के मामलों में उछाल आया है। इसकी इंफेक्शन रेट डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा है। अभी तक इसके लक्षण ज्यादातर हल्के ही होते हैं। इसके लिए किसी विशिष्ट एंटीवायरल या स्टेरॉयड की आवश्यकता नहीं होती।

तेज हुआ कोरोना संक्रमण
बता दें कि मुंबई, दिल्ली और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के ताजा मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गई है। यह मई-जून के समय के बाद से ज्यादा है। पंजाब में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया। इसके बाद देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 900 के पार चली गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 86% तो मुंबई में 82% संक्रमित बढ़ गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 923 केस मिले हैं जो 30 मई के बाद सबसे ज्यादा है। मंगलवार को यहां 496 केस मिले थे। वहीं, मुंबई में भी बुधवार को 2510 नए केस दर्ज किए गए, यह संख्‍या एक दिन पहले ही आए मामलों की संख्‍या से करीब 82% ज्‍यादा है। मुंबई में मंगलवार को 1377 संक्रमित मिले थे।

 

ये भी पढ़ें

दिल्ली-मुंबई के बाद अब राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, शादी से न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक ये होगी शर्त

Covid 19 :मुंबई में फूटा कोरोना बम, एक दिन में दोगुने तक बढ़ गए नए मरीज, दिल्ली में पाबंदियां बढ़ाने पर विचार

Omicron पर राहत भरी खबर, वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए वेरिएंट को बेअसर करने वाली एंटीबॉडी खोज निकाली

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी