नई दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में एक ऐसा जटिल ऑपरेशन किया गया, जो मिसाल बना है। यहां बिहार के 72 वर्षीय किसान की थायरॉइड ग्रंथि से एक नारियल के आकार का ट्यूमर(Coconut-size tumour) निकाला गया है।
नई दिल्ली. सर गंगा राम हॉस्पिटल में एक ऐसा जटिल ऑपरेशन किया गया, जो मिसाल बना है। यहां बिहार के 72 वर्षीय किसान की थायरॉइड ग्रंथि से एक नारियल के आकार का ट्यूमर(Coconut-size tumour) निकाला गया है। इस ट्यूमर की वजह से मरीज की आवाज जाने की खतरा बना हुआ था। अस्पताल ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि बेगूसराय जिले के रहने वाले मरीज को पिछले 6 महीने से सांस लेने और खाना निगलने में दिक्कत हो रही थी। समस्या इस हद तक बढ़ गई थी कि उसका जीवन संकट में आ गया था। मरीज को पिछले महीने नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में ईएनटी विभाग और हेड, नेक ओंको सर्जरी(ENT and Head, Neck Onco Surgery) में लाया गया था। आगे पढ़िए बाकी की कहानी...
(डॉक्टर के साथ मरीज)
250 से अधिक ट्यूमर निकाल चुके हैं डॉक्टर
अस्पताल में हेड एंड नेक ओन्को सर्जरी के कन्सल्टेंट डॉ. संगीत अग्रवाल के अनुसार,"पिछले इतने सालों के अभ्यास के दौरान मैंने 250 से अधिक ऐसे बड़े थायराइड ट्यूमर के मामलों का ऑपरेशन किया है, लेकिन वजन और आकार के मामले में यह एक यूनिक केस था। इसमें नार्मली बटरफ़्लाई शेप्ड थायरॉयड ग्लैंड का का वजन आमतौर पर 10-15 ग्राम होता है और साइज 3-4 सेमी तक होता है, लेकिन कॉकोनट 18-20 सेमी से बड़ा हो जाता है।"
डॉक्टर ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती ट्यूमर को हटाते समय मरीज की आवाज को बचाना था। लेकिन ऑपरेशन सफल रहा और बाईलेटेरल वोकल कॉर्ड नर्व्स( bilateral vocal cord nerves) को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। डॉक्टर ने कहा कि श्वासनली (विंड पाइप) सिकुड़ गई थी, जिसके कारण एनेस्थीसिया के लिए एक विशेष तकनीक लागू करनी पड़ी।
यह भी एक समस्या थी
डॉक्टरों के मुताबिक, इस तरह के विशाल ट्यूमर में कैल्शियम का संरक्षण(preservation of calcium) और पैराथायरायड ग्रंथियों को बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती होती है। हम सभी चार पैराथायरायड ग्रंथियों को सफलतापूर्वक संरक्षित करने में कामयाब रहे। थायरॉयड ग्रंथि एक तितली के आकार का अंग है, जो गर्दन के बेस पर स्थित होता है। यह हार्मोन रिलीज करता है, जो चयापचय(metabolism) को नियंत्रित करता है। थायरॉइड ग्रंथि गले के सामने होती है, जिसे आदम का सेब(Adam's apple) भी कहा जाता है। सर्जरी में करीब तीन घंटे का समय लगा।
यह भी पढ़ें
कोलार गोल्ड फील्ड, जिसे हम 'KGF' के नाम से जानते हैं, उसे लेकर सामने आ रही ये चौंकाने वाली खबर
ताउम्र पानी से बचता रहा दुनिया का ये सबसे गंदा आदमी, पर 88 साल की उम्र में जबर्दस्ती नहलाते ही डरकर मर गया