दिवाली की रात खौफनाक ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार की 3 पीढ़ी के 3 लोगों की हत्या

Published : Nov 01, 2024, 12:04 PM IST
knife blood

सार

काकीनाडा में दिवाली के दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस पुरानी रंजिश को वजह मान रही है और जांच जारी है।

Kakinada triple murder: आंध्र प्रदेश में दिवाली समारोह के दौरान हुई हिंसा में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की हत्या हो गई। दो समूहों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों को मार डाला गया जिसमें एक व्यक्ति उसके पिता और उसका शामिल हैं। यह घटना काकीनाडा जिले की है। तीनों की हत्याएं बेहद निर्मम तरीके से की गई थीं। सिर को कुचल दिया गया था।

काजुलुरु गांव में पाए गए तीनों के शव

पुलिस के अनुसार, तीनों के लोगों के शव काजुलुरु गांव में मिले हैं। खून से लथपथ शरीर के हर अंग को बुरी तरह से कुचल दिया गया था। सिर को भी कुचल दिया गया था। उनके हाथों में दरांती थे। पीड़ितों की पहचान बथुला रमेश, बथुला चिन्नी (पुत्र) और बथुला राजू (पोता) के रूप में हुई है।

पुरानी रंजिश में हुई हत्या?

दीवाली के दिन हुई इस दिल दहला देने वाली हत्या की वजह पुलिस पुरानी रंजिश बता रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह वारदात पुरानी रंजिश में ही अंजाम दी गई है। जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार द्वारा आरोपी परिवार पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की वजह से यह वारदात हुई। हालांकि, पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल कर रही है।

एसएसपी रामकृष्ण राव ने कहा: हम सभी पहलूओं की जांच कर रहे हैं। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह लग रहा कि दो परिवारों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी ही इसकी वजह है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बना दी गई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन