दिवाली की रात खौफनाक ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार की 3 पीढ़ी के 3 लोगों की हत्या

काकीनाडा में दिवाली के दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस पुरानी रंजिश को वजह मान रही है और जांच जारी है।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 1, 2024 6:34 AM IST

Kakinada triple murder: आंध्र प्रदेश में दिवाली समारोह के दौरान हुई हिंसा में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की हत्या हो गई। दो समूहों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों को मार डाला गया जिसमें एक व्यक्ति उसके पिता और उसका शामिल हैं। यह घटना काकीनाडा जिले की है। तीनों की हत्याएं बेहद निर्मम तरीके से की गई थीं। सिर को कुचल दिया गया था।

काजुलुरु गांव में पाए गए तीनों के शव

पुलिस के अनुसार, तीनों के लोगों के शव काजुलुरु गांव में मिले हैं। खून से लथपथ शरीर के हर अंग को बुरी तरह से कुचल दिया गया था। सिर को भी कुचल दिया गया था। उनके हाथों में दरांती थे। पीड़ितों की पहचान बथुला रमेश, बथुला चिन्नी (पुत्र) और बथुला राजू (पोता) के रूप में हुई है।

Latest Videos

पुरानी रंजिश में हुई हत्या?

दीवाली के दिन हुई इस दिल दहला देने वाली हत्या की वजह पुलिस पुरानी रंजिश बता रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह वारदात पुरानी रंजिश में ही अंजाम दी गई है। जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार द्वारा आरोपी परिवार पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की वजह से यह वारदात हुई। हालांकि, पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल कर रही है।

एसएसपी रामकृष्ण राव ने कहा: हम सभी पहलूओं की जांच कर रहे हैं। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह लग रहा कि दो परिवारों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी ही इसकी वजह है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बना दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन