'काउ हग डे' मनाने की अपील को वापस लिया भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने, वैलेंटाइन्स डे पर गाय को गले लगाने की की थी अपील

बुधवार को भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे पर गाय को गले लगाने की अपनी सलाह का समर्थन करते हुए उदाहरण दिया कि इससे ‘भावनात्मक समृद्धि’ आएगी और ‘व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी’ बढ़ेगी।

Valentine's Day Vs Cow Hug Day: वैलेंटाइन्स डे पर गाय को गले लगाने की अपील को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे के विरोध में काऊ हग डे मनाने का ऐलान किया था। हालांकि, केंद्र सरकार की इस संस्था की अपील के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा था।

Latest Videos

क्या अपील किया था पशु कल्याण बोर्ड ने?

वैलेंटाइन्स डे की दक्षिणपंथी संस्थाओं द्वारा खुलकर विरोध किया जाता है। इसको पाश्चात्य और विकृत संस्कृति बताकर बजरंग दल, हिंदू महासभा, श्रीराम सेना जैसी संस्थाओं द्वारा सरेआम वैलेंटाइन डे मना रहे युवाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा है। हालांकि, इस साल केंद्र सरकार की भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने भी वैलेंटाइन्स डे पर गाय को गले लगाने का दिवस मनाने की अपील कर नया विवाद खड़ा कर दिया। बीते बुधवार को भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे पर गाय को गले लगाने की अपनी सलाह का समर्थन करते हुए उदाहरण दिया कि इससे 'भावनात्मक समृद्धि' आएगी और 'व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी' बढ़ेगी। पशु कल्याण बोर्ड ने "काउ हग डे" मनाने की अपनी अपील में कहा था कि पश्चिम संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं विलुप्त होने के कगार पर हैं और पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को लगभग भुला दिया गया। बोर्ड के अध्यक्ष बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रूपाला हैं।

लेकिन अब अपील को किया रद्द...

हालांकि, काउ डे मनाने की अपील को अब भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने रद्द कर दिया है। बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने के लिए जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।

यह भी पढ़ें:

इंसाफ का इंतजार: सुप्रीम कोर्ट और 25 हाईकोर्ट्स में 60 लाख केस पेंडिंग, सबसे अधिक 10.5 लाख केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित

Video: वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने मुंबई पहुंचे पीएम मोदी, छात्र ने संस्कृत में गीत सुनाकर कर दिया मंत्रमुग्ध

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार