'काउ हग डे' मनाने की अपील को वापस लिया भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने, वैलेंटाइन्स डे पर गाय को गले लगाने की की थी अपील

Published : Feb 10, 2023, 07:56 PM ISTUpdated : Feb 10, 2023, 07:59 PM IST
valentine day 2022

सार

बुधवार को भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे पर गाय को गले लगाने की अपनी सलाह का समर्थन करते हुए उदाहरण दिया कि इससे ‘भावनात्मक समृद्धि’ आएगी और ‘व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी’ बढ़ेगी।

Valentine's Day Vs Cow Hug Day: वैलेंटाइन्स डे पर गाय को गले लगाने की अपील को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे के विरोध में काऊ हग डे मनाने का ऐलान किया था। हालांकि, केंद्र सरकार की इस संस्था की अपील के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा था।

क्या अपील किया था पशु कल्याण बोर्ड ने?

वैलेंटाइन्स डे की दक्षिणपंथी संस्थाओं द्वारा खुलकर विरोध किया जाता है। इसको पाश्चात्य और विकृत संस्कृति बताकर बजरंग दल, हिंदू महासभा, श्रीराम सेना जैसी संस्थाओं द्वारा सरेआम वैलेंटाइन डे मना रहे युवाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा है। हालांकि, इस साल केंद्र सरकार की भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने भी वैलेंटाइन्स डे पर गाय को गले लगाने का दिवस मनाने की अपील कर नया विवाद खड़ा कर दिया। बीते बुधवार को भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे पर गाय को गले लगाने की अपनी सलाह का समर्थन करते हुए उदाहरण दिया कि इससे 'भावनात्मक समृद्धि' आएगी और 'व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी' बढ़ेगी। पशु कल्याण बोर्ड ने "काउ हग डे" मनाने की अपनी अपील में कहा था कि पश्चिम संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं विलुप्त होने के कगार पर हैं और पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को लगभग भुला दिया गया। बोर्ड के अध्यक्ष बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रूपाला हैं।

लेकिन अब अपील को किया रद्द...

हालांकि, काउ डे मनाने की अपील को अब भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने रद्द कर दिया है। बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने के लिए जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।

यह भी पढ़ें:

इंसाफ का इंतजार: सुप्रीम कोर्ट और 25 हाईकोर्ट्स में 60 लाख केस पेंडिंग, सबसे अधिक 10.5 लाख केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित

Video: वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने मुंबई पहुंचे पीएम मोदी, छात्र ने संस्कृत में गीत सुनाकर कर दिया मंत्रमुग्ध

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?
6 सरकारी नौकरी में बंपर भर्तियांः 37803 पद-₹1.4 लाख तक सैलरी, जानें अप्लाई की लास्ट डेट