Anti Sikh Fake Video मामले में केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने कहा- सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने की हुई कोशिश

सिख विरोध फर्जी वीडियो वायरल मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद प्रसारित किए जा रहे एक फर्जी वीडियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2022 12:37 AM IST

नई दिल्ली। सिख विरोध फर्जी वीडियो (Anti Sikh Fake Video) वायरल मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद प्रसारित किए जा रहे एक फर्जी वीडियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस वीडियो के जरिए सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने की कोशिश की जा रही थी।

केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि फर्जी वीडियो में दिखाया गया है कि सरकार एक उच्च स्तरीय बैठक में सिख विरोधी फैसले ले रही है। वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद हुई कैबिनेट कमेटी की बैठक का है। वीडियो में छेड़छाड़ कर इसे सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से वायरल किया गया।

Latest Videos

8 जनवरी 2022 का है वीडियो
बता दें कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह 8 जनवरी 2022 का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल बिपिन रावत ने निधन के बाद मिटिंग बुलाई थी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोभाल शामिल थे। इसी वीडियो को मॉफ्ड करके वाइस ओवर किया गया है और भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। फर्जी वीडियो में पंजाबियों को सेना से निकालने की बात की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि सारे पंजाबियों को सेना से निकाल दो। 

कहा जा रहा है कि क्या आर्मी में मराठा रेजीमेंट और साउथ इंडियन सोलजर्स नहीं हैं। एक बार पंजाबियों को सेना से निकाल दिया जाए तो पता चलेगा कि ये कितने कारगर हैं। एक-एक को निकला दो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जिन ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया जा रहा है वह संभवत: प्रॉक्सी अकाउंट हैं जो पाकिस्तान से संचालित हो रहे हैं। संभवत: यह हरकत किसी बाहरी की लग रही है जो भारत में लोगों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें

सेना से पंजाबियों के निकालने का दावा फर्जी,बिपिन रावत की मौत के बाद मोदी की बुलाई मिटिंग के VIDEO से छेड़छाड़

RSS मुख्यालय पर हमले की फिराक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, कई संवेदनशील जगहों की कराई रेकी, पुलिस अलर्ट

PM Modi Security Breach: फिरोजपुर में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?