लेटर बम' पर बोले पवार-देशमुख मामले में एक्शन लेने का अधिकार CM के पास, सरकार की छवि पर कोई असर नहीं

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के घर के बाहर गाड़ी में मिले विस्फोटक की जांच में एक के बाद एक नये 'धमाके' हो रहे हैं। परमबीर सिंह के लेटर बम (Param Bir Singh vs Anil Deshmukh Controversy) ने सरकार को संकट में डाल दिया है। इस बीच दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) की बड़ी मीटिंग हो रही है। इससे पहले NCP प्रमुख शरद पवार ने मीडिया के सामने स्पष्ट कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 4:05 AM IST / Updated: Mar 21 2021, 03:26 PM IST

मुंबई, महाराष्ट्र. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी और उससे जब्त हुए विस्फोटकों की जांच एक के बाद एक नये 'धमाके' कर रही है। परमबीर सिंह के लेटर बम (Param Bir Singh vs Anil Deshmukh Controversy) ने सरकार को संकट में डाल दिया है। इस बीच दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) की बड़ी मीटिंग हो रही है। इससे पहले NCP प्रमुख शरद पवार ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। शरद पवार आगरा से दिल्ली पहुंचे थे। 

पवार का दावा

Latest Videos

राजनीतिक गलियारों में ट्वीट की चर्चा

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाने वाले मुंबई पुलिस के पूर्व कमिशनर परमबीर सिंह की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी गई चिट्ठी ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बता दें कि परमबीर सिंह ने चिट्टी में आरोप लगाया है कि गृहमंत्री देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे से हर महीने 100 करोड़ रुपए की उगाही करने को कहा था। इस विवाद के बाद शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का एक ट्वीट आया है। इसमें उन्होंने लिखा है-"हमको तो बस तलाश नए रास्‍तों की है, हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए हैं।"  इसके साथ ही राउत ने बयान दिया कि सभी दलों को यह जांचना चाहिए कि उनके पांव जमीन पर हैं या नहीं। संजय राउत ने अपने पूर्व बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि कुछ मामलों में राज्य सरकार को पहले से नजर रखनी चाहिए और कुछ अफसरों की निगरानी की जानी चाहिए।

संजय राउत के इस ट्वीट की राजनीति गलियारों में चर्चा है। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, संजय राउत अकसर ट्वीट में शेरो-शायरी के जरिये अपनी बात कहते रहे हैं। बता दें कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी जो स्कॉर्पियो मिली थी, उसके मालिक बिजनेसमैन मनसुख हिरन की संदिग्ध मौत के मामले में सचिन वझे को गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल, माना जा रहा है कि अब परमबीर सिंह ने एंटीलिया मामले की जांच कर रही NIA पूछताछ कर सकती है। इस पूरे मामले के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है कि महाराष्ट्र में शिवसेना फिर से भाजपा के साथ हो जाए।

चिट्टी से महाविकास अघाड़ी में टेंशन
परमबीर सिंह की चिट्टी से शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस की महा विकास अघाडी (MVA) सरकार में तनातनी की स्थिति बनते दिख रही है। संभावना है कि शिवसेना अपनी बिगड़ती छवि को बचाने इस गठबंधन पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो बिहार के अंदाज में भाजपा उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बने रहने देगी और सरकार को सपोर्ट करेगी। हालांकि इस संबंध में अभी किसी बड़े नेता ने कुछ नहीं बोला है।

नागपुर: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/MJgBMruCGm

 

 

 

यह भी पढ़ें
एंटीलिया केस: गृहमंत्री पर 100 करोड़ की उगाही का आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह के खिलाफ सीनियर IPS ने लिखा पत्र

गृहमंत्री देशमुख का वह इंटरव्यू, जिससे बौखला गए परमबीर सिंह, पत्र लिखकर खोल डाली CM से लेकर मंत्री तक की पोल

परमबीर सिंह की 'चिट्ठी बम' के बाद क्या गृहमंत्री देशमुख देंगे इस्तीफा? फडणवीस ने कहा, CM को उन्हें हटाना चाहिए

फूट पड़नी शुरू! वसूली के टारगेट पर गृहमंत्री देशमुख की सफाई, परमबीर बचने के लिए मुझपर झूठे आरोप लगा रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos