दक्षिण कश्मीर में सेना व आतंकवादियों में मुठभेड़: गोलीबारी के बीच बचकर भाग निकले दो आतंकवादी, SIA ने आधा दर्जन जिलों में किया रेड

Published : Mar 18, 2023, 03:59 PM IST
Encounter in Jammu and Kashmir, Shopian, Lashkar-e-Taiba

सार

पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक सीक्रेट लीड मिली।

Jammu Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियां लगातार बनी हुई हैं। शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादी भागने में सफल रहे। पुलिस व सेना के ज्वाइंट ग्रुप ने पुलवामा के मित्रीगाम में यह मुठभेड़ किया है। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए।

दक्षिण कश्मीर में आतंकियों की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक सीक्रेट लीड मिली। सीक्रेट इनपुट के आधार पर शनिवार तड़के ही पुलिस व सेना की ज्वाइंट टीम ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हर ओर से खुद को घिरा पाकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। एनकाउंटर शुरू होते ही संयुक्त टीम ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच ही मौका मिलते ही दोनों आतंकी सेफ पैसेज ढूंढ़ लिए।

कुछ देर गोलीबारी नहीं होने पर टीम ने फिर सर्च किया तो आतंकी थे फरार

गोलीबारी में मौके का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए। उधर, कुछ देर तक जब गोलीबारी नहीं हुई तो सेना व पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन फिर शुरू किया। गोलीबारी वाली जगह पर तलाशा तो कोई नहीं मिला। दोनों आतंकी फरार हो चुके थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

एसआईए ने किया आधा दर्जन से अधिक जिलों में रेड

उधर, राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने अलगाववादी मामलों की जांच के तहत मध्य और दक्षिण कश्मीर के जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। लोकल पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से जांच एजेंसी के अधिकारियों ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और अन्य जिलों में रेड किया है। एजेंसी ने शोपियां जिले के रेबेन ज़ैनपोरा निवासी सरजन अहमद वागे उर्फ बरकती पुत्र अब्दुल रज़ीक वागे के आवास पर भी छापा मारा।

यह भी पढ़ें:

अमृतपाल सिंह छह समर्थकों के साथ गिरफ्तार, पंजाब में कल दोपहर तक इंटरनेट बंद

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम