कांग्रेस की नबाम तुकी की सरकार में वह पर्यटन मंत्री रहे। लेकिन जनवरी 2016 में एक संवैधानिक संकट के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। मुख्यमंत्री नवाम तुकी सरकार अल्पमत में आ गई थी क्योंकि कुछ विधायकों ने पाला बदल लिया था। हालांकि, बाद में केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन हटाया तो बागी कलिखो पुल के नेतृत्व में सरकार बनी। कलिखो पुल, बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाए।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और नबाम तुकी की सरकार बहाल हो गई। लेकिन नबाम तुकी ने जल्द इस्तीफज्ञ दे दिया। इसके बाद 2016 में ही जुलाई महीने में पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।