Aryan Khan Drug Case: फडणवीस का आरोप, नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम गैंग से संबंध, 3.5 Cr की जमीन 20 लाख में ली

Aryan Khan Drug Case मामले को लेकर लगातार आक्रामक रहे नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच अब राजनीति जंग तेज हो गई है। देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने 9 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्तों का सनसनीखेज खुलासा किया है।

मुंबई. Aryan Khan Drug Case मामले में 9 नवंबर को बड़ा धमाका हुआ है। इस मामले में लगातार आक्रामक रहे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) पर ड्रग माफिया होने का आरोप लगाया था। फडणवीस ने 9 नवंबर की दोपहर को इसका जवाब दिया। उन्होंने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्तों का सनसनीखेज खुलासा किया है। फडणवीस ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनी खरीदें। ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। बता दें कि फडणवीस ने कहा था कि वे दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे। इस बीच नवाब मलिक ने भी कहा है कि उन पर इस तरह के कभी किसी ने आरोप नहीं लगाए हैं। जिन्होंने भी फडणवीस को जानकारी दी है, वे कच्चे खिलाड़ी हैं। नवाब ने कहा कि 10 नवंबर को सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के खेल का खुलासा करेंगे।

मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी से खरीदीं जमीनें
नवाब मलिक के रिश्तेदार ने मुंबई ब्लास्ट के आरोपी सलीम से कुर्ला में 2003 में 3 एकड़ जमीन खरीदीं। महंगी जमीनें सिर्फ 20 लाख में खरीद गईं। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक की कंपनी ने उन लोगों से जमीन खरीदी हैं, जो 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आरोपी है। यह जमीनें दाऊद इब्राहिम से जुड़ी हैं। मुंबई के गुनाहगारों से जमीनें क्यों खरीदीं? नवाब मलिक ने 5 ऐसी जमीनें खरीदीं, जिनमें से 4 में 100 प्रतिशत अंडरवर्ल्ड से जुड़ी हैं। ये सारे सबूत मेरे पास हैं। ये सबूत जांच एजेंसियों के अलावा NCP के लीडर शरद पवार को भी दिए जाएंगे, ताकि उन्हें पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।

Latest Videos

फडवणीस ने लगाए गंभीर आरोप
फडणवीस ने कहा कि वो जो बता रहे हैं, वो न सलीम-जावेद की स्टोरी है और पिक्चर की कोई स्टोरी। यह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। यह मामला 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट से जुड़ा है। फडणवीस ने जिस शहाब वली खान का जिक्र किया, वो 1993 के बम ब्लास्ट का आरोपी था। वो मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड टाइगर मेमन के लिए काम करता था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई महानगरपालिका में बम कहां रखे जाने थे, वली शाह ने ही इसकी साजिश रची थी। टाइगर मेमन के घर गाड़ियों में जो आरडीएक्स भरा गया, उसमें भी सरदार शहाब वली खान शामिल था। 

फडणवीस ने दूसरे आदमी मोहम्मद सलीम पटेल का जिक्र किया। यह दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता है। यह दाऊद की बहन हसीना पारकर का ड्राइवर था। हसीना पारकर को जब अरेस्ट किया गया, तब सलीम पटेल भी पकड़ा गया था। दाऊद के भागने के बाद हसीना पारकर के नाम पर प्रापर्टी जमा होती रहीं। इनकी पॉवर ऑफ अटार्नी सलीम पटेल के नाम थी। सलीम ही दाऊद के लिए वसूली करता था।

मुंबई ब्लास्ट के आरोपी से खरीदी मलिक ने जमीन
देवेंद्र फडणववीस ने कहा कि सलीम पटेल की कुर्ला में तीन एकड़ जमीन यानी एक लाख तेइस हजार स्क्वायर फुट की जमीन है। सलीम पटेल और शहाब वली खान ने मिलकर यह जमीन नवाब मलिक के परिवार को बेची। जिस जमीन की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए है, उसे सिर्फ 20 लाख रुपए में खरीदा गया, ताकि स्टांप ड्यूटी बचाई जा सके। मलिक ने जिससे ये जमीन खरीदी, वो टाडा के तहत आरोपी है। फडणवीस ने कहा कि टाडा के आरोपियों की संपत्ति सरकार जब्त करती है, इसलिए नवाब मलिक ने ये जमीन खरीद ली। ये जमीन फराज मलिक के नाम से खरीदी गई है जो मलिक का रिश्तेदार है।

समीर वानखेड़े के परिवार ने मांगा राज्यपाल से मिलने का वक्त
समीर वानखेड़े के परिवार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। समीर की पत्नी क्रांति रेडकर और पिता ज्ञानदेव वानखेड़े राज्यपाल से मिलना चाहते हैं। इस बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे के घर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें  NCP चीफ शरद पवार और मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले मौजूद थे।

मलिक ने कहा था कि फडणवीस करते हैं ड्रग्स का धंधा
Aryan Khan Drug Case केस में लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को घेरते आ रहे NCP लीडर नवाब मलिक ने दिवाली से कुछ दिन पहले एक चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ड्रग्स पैडलर के साथ रिश्ते होने का आरोप लगाया था। इसके बाद फडणवीस ने कहा था कि वे दिवाली बाद बम फोड़ेंगे। यानी इन आरोपों का जवाब देंगे। नवाब मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड से हैं। इसके सबूत वे मीडिया को देंगे। मलिक ने केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर के समीर वानखेड़े के परिवार से मिलने पर भी सवाल उठाए थे?  

देवेंद्र फडणवीस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे
नवाब मलिक ने कहा था कि काशिफ खान जैसे ड्रग पैडलर को छोड़ दिया गया। ड्रग पेडलर को बचाने के लिए ही फडणवीस समीर वानखेड़े को लाए थे। महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के संरक्षण में ही ड्रग्स का पूरा खेल चल रहा है। मलिक ने इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराने की मां उठाते हुए कहा कि प्रतीक गाबा और नीरज मुंडे से देवेन्द्र फडवीस के रिश्ते हैं।

समीर वानखेड़े के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
इधर, नवाब मलिक के आरोपों से नाराज समीर वानखेड़े  (Sameer Wankhede) के पिता ध्यानदेव वानखेड़े (Dhyandev Wankhede) ने मलिक के खिलाफ  मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। इसके साथ ही पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। ध्यानदेव वानखेड़े ने 8 नवंबर को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उनके परिवार की जाति के बारे में झूठे आरोप लगाने के लिए मलिक के खिलाफ मुंबई (Mumbai) में ओशिवारा डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त के पास अपनी शिकायत की है। ध्यानदेव का कहना है कि मलिक ने उनके परिवार की जाति को लेकर झूठा और अपमानजनक बयान दिया है। समीर के पिता ने कहा कि समीर वानखेड़े के पिता ने अपनी शिकायत में आगे कहा, 'आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण), अधिनियम 1989 की धारा 3 और भारतीय दंड की धारा 503, 508, 499, संहिता 1860 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66ई के तहत के प्राथमिकी दर्ज कर की जाए।

मानहानि का केस भी दर्ज कराया
समीर के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करके नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि(defamation) का केस भी दर्ज कराया है। ध्यानदेव वानखेड़े के वकील अर्शद शेख ने कहा कि नवाब मलिक वानखेड़े के परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं। उनके धर्म और जाति पर सवाल उठा रहे हैं। वे उनकी बेटी यास्मीन का करियर बर्बाद कर रहे हैं। यास्मीन क्रिमिनल लॉयर है। वो नारकोटिक्स केस में वकालात नहीं करती। 

यह भी पढ़ें
Aryan Khan Drug Case: नवाब का आरोप-फडणवीस कराते हैं ड्रग्स का धंधा,मिला जवाब-अंडरवर्ल्ड से हैं मलिक के रिश्ते
Malik Vs Wankhede: मलिक बोले- देखते हैं कौन वानखेड़े की कोठरी से कंकाल निकालता है, निजी सेना को बेनकाब करेगा
Aryan Khan Drug Case:समीर वानखेड़े के पिता का फूटा गुस्सा-'नवाब उनकी बेटी के करियर को बर्बाद कर रहे'
Malik vs Wankhede: नवाब मलिक ने अब समीर वानखेड़े से पूछा- क्या ड्रग्स के धंधे में आपकी साली भी शामिल है?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts