रिपब्लिक डे परेड में एशियानेट न्यूज़ प्राउड टू बी एन इंडियन एडवेंचर टीम, भारत को जानने निकले हैं 50 स्टूडेंट्स

दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित एक समारोह में Consul General डॉ.अमन पुरी ने एशियानेट न्यूज प्राउड टू बी एन इंडियन की एडवेंचरस टूर का उद्घाटन किया। डॉ.पुरी ने एशियानेट न्यूज के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा को भारतीय ध्वज प्रदान किया।

Asianet News Proud to be an Indian: एशियानेट न्यूज प्राउड टू बी एन इंडियन टीम में चयनित स्टूडेंट्स ने गुरुवार को रिपब्लिक डे परेड देखी। एशियानेट न्यूज इनिशिएटिव का यह नौंवा साल है। कोविड की वजह से दो साल इस पर रोक थी। परेड देखने वाले छात्रों ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी इच्छाओं में से एक गणतंत्र दिवस परेड देखना था, जो एशियानेट न्यूज की वजह से पूरा हुआ। राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड देखने पहुंचे छात्रों में अधिकतर ने बताया कि यहां सशस्त्र बलों की परेड देखने के बाद उनके मन में भी सेना में शामिल होने की इच्छा जागृत हुई है।

छात्रों का दल बुधवार को दिल्ली पहुंचा

Latest Videos

परेड देखने पहुंचे छात्रों की टीम बुधवार को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली मलयाली एसोसिएशन के महासचिव टोनी कन्नमपुझा के नेतृत्व में दिल्ली के मलयाली लोगों ने टीम का स्वागत किया।

2500 स्टूडेंट्स में चुने गए हैं 50 छात्र

प्राउड टू बी एन इंडियन टीम में 50 बच्चे शामिल हैं। उनके साथ शिक्षकों का भी एक ग्रुप था। इन 50 बच्चों को 2500 स्टूडेंट्स में चुना गया है। एक महीना तक चले लंबे सेलेक्शन प्रॉसेस के बाद इन स्टूडेंट्स का चयन किया गया था। सेलेक्शन के लिए एक एग्जाम का आयोजन डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी दुबई में आयोजित किया गया था। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न भारतीय इतिहास, करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान पर आधारित थे। परीक्षा के एक घंटे के भीतर विजेताओं की घोषणा कर दी गई। एशियानेट न्यूज ग्रुप के प्रबंध संपादक मनोज के. दास ने विजेता छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया।

दुबई में भारतीय हाईकमिश्नर ने किया एंडवेंचर प्रोग्राम का शुभारंभ

दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित एक समारोह में Consul General डॉ.अमन पुरी ने एशियानेट न्यूज प्राउड टू बी एन इंडियन की एडवेंचरस टूर का उद्घाटन किया। डॉ.पुरी ने एशियानेट न्यूज के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा को भारतीय ध्वज प्रदान किया। राजेश कालरा ने कहा कि भले ही वह व्यक्तिगत रूप से गणतंत्र दिवस परेड न देख पाएं, लेकिन टीवी पर देखना पसंद करेंगे।

रिजनल क्विज से हुआ सेलेक्शन

पिछले वर्षों की तुलना में इस बार प्राउड टू बी एन इंडियन टीम के छात्रों का सेलेक्शन रिजनल क्विज के माध्यम से हुई। दुबई, शारजाह, रास अल खैमाह में यह क्विज आयोजित किया गया। यह "प्राउड टू बी एन इंडियन" का नौवां एडिशन है। इसकी शुरूआत 2013 में की गई थी। यात्रा का खर्च पूरी तरह से एशियानेट न्यूज़ करता है। COVID के कारण दो साल के अंतराल के बाद प्राउड टू बी एन इंडियन का आयोजन किया गया है।

देश के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे स्टूडेंट्स

दरअसल, प्राउड टू बी एन इंडियन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारत के बारे में एक्सप्लोर कराना है। रिपब्लिक डे परेड देखने के बाद अगले कुछ दिनों तक यह टीम हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानेगी। हिमाचल के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद रविवार को टीम दिल्ली लौट आएगी। सोमवार को टीम राजघाट पर गांधी स्मृति दिवस समारोह में शामिल होगी।

यह भी पढ़ें:

वीरता को सम्मान: सीना गोलियां से छलनी लेकिन मुदासिर की पकड़ से आतंकी नहीं छूटा, तीन को मार भी डाला

कांग्रेस ने BBC की मोदी पर डॉक्यूमेंट्री की केरल में की स्क्रीनिंग, भारत सरकार ने प्रोपगैंड़ा बताकर किया है बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़