सार

केंद्र सरकार ने पीएम मोदी पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को प्रोपगैंडा करार देते हुए इसे झूठा और प्रचार के लिए प्रेरित किया जाना बताया गया है।

BBC documentary: बीबीसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में बवाल तो बढ़ा ही है, बीजेपी के विरोधी दलों द्वारा शासित प्रदेशों में भी बैन के बावजूद डॉक्यूमेंट्री की सार्वजनिक स्क्रीनिंग हो रही है। गुरुवार को केरल में कांग्रेस ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग कराई। हालांकि, राज्य में कांग्रेस विपक्ष में है लेकिन सत्तारूढ़ वामदलों ने भी केंद्र सरकार के बैन से नाराजगी जताते हुए डॉक्यूमेंट्री देखे जाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पीएम मोदी पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को प्रोपगैंडा करार देते हुए इसे झूठा और प्रचार के लिए प्रेरित किया जाना बताया गया है।