अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) नहीं रहे। रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2022 3:47 AM IST / Updated: Aug 14 2022, 12:26 PM IST

मुंबई। अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का रविवार सुबह 62 साल की उम्र में निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार सुबह 6.45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताया है। 

मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते हुई मौत
राकेश झुनझुनवाला को डायबिटीज की बीमारी थी। कुछ दिन पहले भी चेकअप के लिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी। शनिवार देर रात अचानक झुनझुनवाला की तबियत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है।

5000 रुपए के साथ शेयर बाजार में किया था प्रवेश 
राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार 1985 में सिर्फ 5000 रुपए के साथ शेयर बाजार में प्रवेश किया था। वह उस समय कॉलेज में पढ़ रहे थे। फोर्ब्स ने उनकी कुल संपत्ति लगभग 5.5 बिलियन डॉलर आंकी है। झुनझुनवाला ने हाल ही में अकासा एयर (Akasa Air) के साथ विमानन उद्योग में कदम रखा था। अकासा एयर के विमान ने 7 अगस्त को पहली उड़ान भरी थी। झुनझुनवाला एक निवेशक होने के अलावा, एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष थे। वह कई भारतीय फर्मों के निदेशकों में भी थे। वह संयुक्त राष्ट्र में भारत के अंतरराष्ट्रीय मूवमेंट के सलाहकार भी थे।

PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, "राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। वह जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक थे। वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति।"

 

 

 

यह भी पढ़ें- मुड़ी-तुड़ी शर्ट पहनकर नरेंद्र मोदी से मिलने चले गए थे झुनझुनवाला, PM से लेकर वित्त मंत्री तक ने किया याद

पिता की बात से शेयर बाजार के प्रति झुनझुनवाला में जगी थी दिलचस्पी
झुनझुनवाला अपने पिता को दोस्तों के साथ शेयर बाजार पर चर्चा करते सुनते थे। इससे उनके अंदर भी शेयर बाजार के प्रति दिलचस्पी जगी थी। झुनझुनवाला ने कहा था कि उन्हें उनके पिता ने बताया था कि नियमित रूप से न्यूज पेपर पढ़ना चाहिए। समाचारों का असर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के रूप में दिखता है। उनके पिता ने उन्हें शेयर बाजार में काम करने की अनुमति दी थी, लेकिन पैसे नहीं दिए थे और दोस्तों से भी पैसे मांगने से मना किया था।

यह भी पढ़ें- अधूरी रह गई राकेश झुनझुनवाला की एक ख्वाहिश: इन 3 लोगों के साथ अपने घर पर डिनर करने का था सपना...

Read more Articles on
Share this article
click me!