Hijab Girl के साथ राहुल गांधी की इस तस्वीर से कंट्रोवर्सी, भारत जोड़ो यात्रा पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

भाजपा नेता संबित पात्रा ने मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिजाब पहने एक लड़की के साथ घूमते हुए राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट करके उन पर तुष्टीकरण की राजनीति(appeasement politics) करने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली. कांग्रेस की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा( Bharat Jodo Yatra) एक नए विवाद में फंस गई है। भाजपा नेता संबित पात्रा(BJP leader Sambit Patra) ने मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिजाब पहने एक लड़की के साथ घूमते हुए राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट करके उन पर तुष्टीकरण की राजनीति(appeasement politics) करने का आरोप लगाया है।  यह मामला ऐसे समय में आया है, जब ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाएं जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही हैं और भारत में सुप्रीम कोर्ट में इस पर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशस में बैन लगाने पर सुनवाई जारी है। (पहली तस्वीर संबित पात्रा ने शेयर की है, दूसरी यात्रा के दौरान की एक अन्य लड़की की है)

जानिए आखिर विवाद क्या है?
तस्वीर पोस्ट करते हुए संबित पात्रा ने हिंदी में ट्वीट किया, "जब धर्म के आधार पर वोटों का हिसाब लगाया जाता है तो इसे तुष्टिकरण कहा जाता है।" पात्रा के ट्वीट को टैग करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने एक छोटी बच्ची को भी नहीं बख्शा। "(भारत जोड़ो) यात्रा में भारी भीड़ से थरथराना एक बात है, लेकिन इस तरह नफरत से अंधे हो जाना? तुम गड्ढे हो!" श्रीनेट के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री कम्यूनिकेशन इनचार्ज संचार जयराम रमेश ने कहा, "गड्ढों से भी बदतर।" कांग्रेस ने भाजपा पर 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में दुष्प्रचार और झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा कि यह यात्रा की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवा पार्टी के नेतृत्व के 'डर' और 'हताशा' को दर्शाता है। 

Latest Videos

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ये भी विवाद हुए
पिछले दिनों कांग्रेस ने अपनी आफिसियल twitter हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें RSS के यूनफॉर्म यानी खाकी नेकर को आग लगाते दिखाया गया था। कांग्रेस ने tweet किया-देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना। कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। #BharatJodoYatra. हालांकि विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए अगला tweet किया-U won’t understand. This means Burn the ideology not ideologues। यानी-इसे यूं नहीं समझिए! इसका मतलब है कि विचारधारा को जलाओ, विचारकों को नहीं। क्लिक करके पढ़ें-Bharat Jodo Yatra के हिंसक कैम्पेन से मचा बवाल

चंदा न देने पर सब्जीवालों पर किया था हमला
पिछले दिनों केरल के कोल्लम के एक दुकानदार ने शिकायत की थी कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा यात्रा में योगदान नहीं देने पर उस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया। कुन्नीकोट में सब्जी कारोबारी एस फवाज ने कहा कि स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने उसकी दुकान का सामान फेंक दिया।  क्लिक करके पढ़ें-सब्जीवाले ने नहीं दिया 2000 रुपए का चंदा

कांग्रेस पार्टी के 3,570 किलोमीटर के मार्च को 'भारत जोड़ो यात्रा' का नाम दिया गया है। यह 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुआ। इसे पूरा करने में पांच महीने लगेंगे और श्रीनगर में समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगा। 

pic.twitter.com/a5z2MD5RP3

यह भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ केरल में जनहित याचिका, गुरुवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई
ईरान में हिजाब अनिवार्य करने के खिलाफ गुस्सा, यहां SC में साड़ी से तुलना कर बैन हटाने पर अड़ीं छात्राएं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल