- Home
- National News
- Bharat Jodo Yatra: सब्जीवाले ने नहीं दिया 2000 रुपए का चंदा, तो कांग्रेसियों ने सामान फेंककर बंद कराया धंधा
Bharat Jodo Yatra: सब्जीवाले ने नहीं दिया 2000 रुपए का चंदा, तो कांग्रेसियों ने सामान फेंककर बंद कराया धंधा
- FB
- TW
- Linkdin
इस मामले को लेकर फवाज और अन्य दुकानदारों ने कुन्नीकोड(Kunnicode) पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच, विलाक्कुडी पश्चिम मंडल समिति के अध्यक्ष ने सफाई दी कि दुकान से सामान नहीं फेंका गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम नेता भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने समस्याएं पैदा कर रहे हैं।
बता दें कि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और सीनियर नेताओं के साथ राहुल गांधी ने शुक्रवार को केरल के कोल्लम जिले के पोलयाथोडु से एक दिन के आराम के बाद भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की। यह 150 दिनों की लंबी पैदल यात्रा है।
कोल्लम में भारत जोड़ो यात्रा के साथ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, संगठन के प्रभारी एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस के सीनियर नेता रमेश चेन्नीथला, के मुरलीधरन, आरएसपी नेता एन के प्रेमचंद्रन सहित अन्य लोग राहुल गांधी के साथ चलते हुए देखे गए।
कांग्रेस के आफिसियल twitter हैंडल पर शेयर पोस्ट पर एक यूजर ने भारत जोड़ो यात्रा पर कमेंट किया- रेप भी हुआ है, मर्डर भी हुआ है, बच्ची दलित भी है! लखीमपुर खीरी भी है, UP भी है, भाजपा सरकार भी है! पर चंद्रशेखर रावण, प्रियंका - राहुल, अखिलेश यादव , जयंत चौधरी, ममता, रवीश, दिलीप मंडल, सभी चुप रहेंगे !! क्योंकि सेकुलरिज्म खतरे में आ जाएगा।
यह तस्वीर कांग्रेस के आफिसियल twitter हैंडल पर शेयर एक पोस्ट पर रिप्लाई किया गया है। यह तस्वीर कहां की है, नई है या पुरानी, यह क्लियर नहीं किया गया है।