
PM Modi presides BJP Mukhyamantri parishad meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार का 9 साल 30 मई को पूरा होगा। दूसरे कार्यकाल के आखिरी वर्ष में प्रवेश करने के पहले ही पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है। रविवार को नई संसद का उद्घाटन होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग की है। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पार्टी हेडक्वार्टर में चली इस मीटिंग में केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रमों के अलावा नई संसद और सेंगोल को लेकर जनता के बीच प्रचार प्रसार करने पर भी मंथन हुआ। पार्टी 2024 आम चुनाव के पहले जनता के बीच अपनी छवि को और बेहतर करने में जुटी हुई है।
एक महीने का जनसंपर्क अभियान
मुख्यमंत्री परिषद की इस मीटिंग में केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीतिक चर्चा हुई। बीजेपी 30 मई से 30 जून तक देश भर में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत देशभर में रैलियां, लोगों के साथ इंटरेक्शन में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाना है। मीटिंग में लोकसभा 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सारे कार्यक्रम तय करने और योजनाओं को प्रभावी करने पर जोर दिया गया। मीटिंग के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों के साथ उनकी मीटिंग काफी रचनात्मक हुई और लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई।
कौन-कौन मीटिंग में...
बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय कोर कमेटी के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नागालैंड के डिप्टी सीएम सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.