विश्व शांति सम्मेलन में ममता बनर्जी को इजाजत नहीं मिलने पर बीजेपी सांसद ने अपनी सरकार से किए सवाल

ममता बनर्जी को 'विश्व शांति सम्मेलन' में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस साल अगस्त में बनर्जी को रोम में स्थित कैथोलिक एसोसिएशन, सेंट एगिडियो के समुदाय के अध्यक्ष मैक्रो इम्पाग्लियाजो ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। वह एकमात्र भारतीय हैं जिन्हें बुलाया गया है। 

नई दिल्ली। इटली (Italy) के रोम (Rome) में आयोजित अतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन (International Peace Summit) में भाग लेने के लिए आमंत्रित पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के जाने पर केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा रोक लगाने पर बीजेपी (BJP) में ही बहस शुरू हो गई है। बीजेपी सांसद (BJP MP) सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने केंद्र सरकार द्वारा ममता बनर्जी को रोम जाने की अनुमति नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार की मंशा पर ही सवाल उठा दिए हैं। वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार से पूछा है कि आखिर किस वजह से ममता बनर्जी को रोम जाने से रोका गया है?

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पूछा है कि 'गृह मंत्रालय ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को रोम में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने से क्यों रोका? कौन सा कानून उन्हें जाने से रोकता है?' 

Latest Videos

एकमात्र भारतीय जिनको विश्व शांति सम्मेलन में आमंत्रित किया गया

ममता बनर्जी को 'विश्व शांति सम्मेलन' में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस साल अगस्त में बनर्जी को रोम में स्थित कैथोलिक एसोसिएशन, सेंट एगिडियो के समुदाय के अध्यक्ष मैक्रो इम्पाग्लियाजो ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। वह एकमात्र भारतीय हैं जिन्हें बुलाया गया है। 
इस सम्मेलन में पोप फ्रांसिस, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और मिस्र के अल-अलझर के सबसे बड़े इमाम एचई अहमद अल-तैयब कई हस्तियों के भाग लेने की उम्मीद है। यह सम्मेलन 6 और 7 अक्टूबर, 2021 को होना है। 

ममता बनर्जी ने भी खड़े किए सवाल

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार उनसे और उनकी पार्टी से इर्ष्या भाव रखती है, उसके निर्णय से यह जाहिर हो रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा, ''आप मुझे नहीं रोक पाओगे, मैं विदेशों में जाने के लिए लिए उत्सुक नहीं हूं, लेकिन यह देश के सम्मान से जुड़ा है। आप (पीएम मोदी) हिंदू के बारे में बात करते हो, मैं भी एक हिंदू महिला हूं। आप क्यों मुझे इजाजत नहीं देते? आप पूरी तरह से ईर्ष्यालु हैं।''

ममता बनर्जी ने कहा- जर्मन चांसलर को बुलाया गया था पोप बुलाया गया था, मुस्लिम होने के नाते इमाम को बुलाया गया था और मुझे हिंदू के तौर पर बुलाया गया था। मुझे इजाजत नहीं देने का वजह सिर्फ यही है कि यह लोग मुझसे बहुत जलते हैं। जलन की वजह से मुझे नहीं जाने दिया गया।  ममता बनर्जी ने कहा- हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करनी है। भारत में 'तालिबानी' बीजेपी नहीं चल सकती। बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी ही काफी है। 'खेला' भबानीपुर से शुरू होगा और पूरे देश में हमारी जीत के बाद खत्म होगा। 

यह भी पढ़ें: 

पीएम मोदी यूएस की यात्रा से लौटे, हुआ भव्य स्वागत, नड्डा बोले-मोदी और बिडेन की दोस्ती काफी पुरानी

लद्दाख को तोहफा: कारगिल के हैम्बोटिंग ला क्षेत्रों में दूरदर्शन व रेडियो की हाई पॉवर ट्रांसमीटर लांच

ओडिशा और आंध्र में आज 'गुलाब' चक्रवात के गुजरने की आशंका, कई क्षेत्रों के लिए हाई अलर्ट जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?