क्या इजरायल की तरह भारत रोक सकता है दुश्मन का मिसाइल अटैक, जानें ताकत

ईरान द्वारा इजरायल पर दागी गई 200 मिसाइलों को नाकामयाब करने के बाद, यह सवाल उठता है कि क्या भारत के पास भी ऐसी ही सुरक्षा है। भारत के पास चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों से निपटने के लिए कई स्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम हैं।

Vivek Kumar | Published : Oct 2, 2024 8:08 AM IST / Updated: Oct 02 2024, 01:39 PM IST

नई दिल्ली। ईरान ने इजरायल को तबाह करने के लिए करीब 200 मिसाइल दागे, लेकिन एक भी टारगेट तक नहीं पहुंच सका। इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से सभी मिसाइलों को हवा में खत्म कर दिया।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत के पास दुश्मन के हमले को रोकने की ऐसी ताकत है। चीन हो या पाकिस्तान दुश्मन के हवाई हमले को रोकने के लिए भारत के पास बेहद ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Latest Videos

बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम

दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए भारत के पास बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम है। इसमें जमीन और समुद्र आधारित इंटरसेप्टर मिसाइलें शामिल हैं। हमला करने आ रहे बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस और कम ऊंचाई पर मिसाइल रोकने के लिए एडवांस एयर डिफेंस (AAD) मिसाइल हैं। दो लेयर वाली इस एयर डिफेंस सिस्टम से 5,000 किलोमीटर दूर से लॉन्च की गई किसी भी मिसाइल को रोका जा सकता है।

पृथ्वी एयर डिफेंस (पीएडी) मिसाइल

पृथ्वी एयर डिफेंस (पीएडी) एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल है। यह हमला करने आ रही बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर रोकने के लिए बना है। इसका रेंज 300km से 2000km है। यह 80km ऊंचाई तक जाकर मिसाइल को इंटरसेप्ट कर सकता है।

25km तक सुरक्षा देता है आकाश एयर डिफेंस सिस्टम

कम दूरी तक मार करने के लिए भारत के पास आकाश एयर डिफेंस सिस्टम है। इसका रेंज 25 किलोमीटर है। इसे महत्वपूर्ण सामरिक ठिकानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। यह ड्रोन, हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमान से लेकर मिसाइल तक हर हवाई खतरे को खत्म कर सकता है।

70km तक सुरक्षा देता है MRSAM

70km तक की सुरक्षा के लिए भारत के पास MRSAM (Medium Range Surface-to-Air Missile) है। इसे भारत और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने मिलकर विकसित किया है। MRSAM को बेहद कम समय सें तैनात किया जा सकता है। इसके एक मिसाइल का वजन 275kg है।

S-400 ट्रायम्फ

भारत ने रूस से S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है। इसके रडार का रेंज 600 किलोमीटर तक है। इसमें कई तरह के मिसाइलों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके मिसाइल से 350 किलोमीटर तक क्रूज मिसाइलों, स्टील्थ फाइटर जेट्स और ड्रोन सहित दुश्मन के हर हवाई खतरे को खत्म किया जा सकता है।

SPYDER

SPYDER (सरफेस-टू-एयर पायथन और डर्बी) एक इजरायली शॉर्ट और मीडियम-रेंज मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम है। यह विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और मिसाइलों को निशाना बना सकता है।

बराक 8 "LRSAM"

बराक 8 को इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) और भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मिलकर विकसित किया है। इसका रेंज 100 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें- आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो: कैसे इजरायल ने ईरानी मिसाइलों को रोका, देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह