राकेश टिकैत सहित 6 किसान नेताओं पर FIR दर्ज, दंगे में घायल पुलिसवालों ने बताई पूरी कहानी

दिल्ली में 26 जनवरी के दिन हिंसा की घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जिसमें बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत का नाम शामिल है। राकेश टिकैत के अलावा दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह का नाम है। पुलिस ने इन नेताओं पर किसान टैक्टर रैली से जुड़े एनओसी के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली. दिल्ली में 26 जनवरी के दिन हिंसा की घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जिसमें बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत का नाम शामिल है। राकेश टिकैत के अलावा दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह का नाम है। पुलिस ने इन नेताओं पर किसान टैक्टर रैली से जुड़े एनओसी के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

हिरासत में 200 आरोपी
दिल्ली पुलिस ने कहा, दिल्ली पुलिस ने कल शहर में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

Latest Videos

क्राइम ब्रांच कर रही जांच
दिल्ली पुलिस ने कल की हिंसा को लेकर IPC की धारा 395 (डकैत), 397 (लूट या डकैत, मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जा रही है। 

घायल पुलिसवालों ने क्या कहा?
किसान हिंसा के दौरान मोहन गॉर्डन में घायल एसएचओ बलजीत सिंह ने कहा, नजफगढ़ रोड पर हमने बैरिकेड से रास्ता रोका था। किसान प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर नजफगढ़ की तरफ से आए। उन्होंने बैरिकेड तोड़ दिया और पथराव शुरू कर दिया। वे बहुत हिंसक थे और उनके पास हर तरह के हथियार थे। कई ने शराब भी पी थी।

किसानों के हमले में घायल हुए डीसीपी उत्तर के ऑपरेटर संदीप ने कहा, हम लाल किले पर गणतंत्र दिवस की ड्यूटी पर थे। वहां एक उग्र भींड आई और उन्होंने अचानक लाठी-डंडे और जो भी हथियार उनके पास थे उनसे हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ी।

26 जनवरी के दिन क्या-क्या हुआ?
कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने उन्हें तीन रास्तों से ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति दे दी। शर्त थी कि जवानों की परेड होने बाद 12 बजे से किसान दिल्ली में तीन तय रास्तों से दाखिल हो सकते हैं, लेकिन किसानों ने तय शर्त तोड़ दी। 

किसानों ने कौन-कौन सी शर्त तोड़ी?
पहला तो वे तय वक्त से पहले ही दिल्ली में दाखिल हुए, दूसरा वे तय रास्तों के अलावा दूसरे रास्तों से आए। ऐसे में पुलिस और किसानों के बीच विवाद हुआ। किसानों ने कई जगहों पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। ITO पर किसानों ने पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद प्रदर्शनकारी लालकिले तक पहुंच गए और वहां पर अपना झंडा फहराया। 

किसान आंदोलन से जुड़ी ये भी खबरें पढ़ें...

1) किसान आंदोलन: टिकैत और योगेंद्र यादव पर FIR, 200 उपद्रवी अरेस्ट, कैंसल हो सकता है संसद मार्च 

2) खून देखकर भी नहीं रुके किसान बरसाते रहे लाठियां, सुनिए लाल किले में घायल हुए पुलिसकर्मी की आपबीती

3) दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद की 10 वीभत्स तस्वीरें, कैसे लाल किले में तोड़फोड़ कर उखाड़ डाले CCTV तक

4) कौन है दीप सिद्धू जिसे लेकर मचा है देश में बवाल?

5) राकेश टिकैत के वायरल वीडियो में मिला हिंसा का सबूत, नेता ने कहा- लाठी डंडे साथ रखियो

6) गिड़िगिड़ाते जवानों को पीटते किसानः जान बचाने लाल किले की दीवार से 20 फीट नीचे कूदे पुलिसकर्मी

7) Video: लाल किले पर क्यों और किसने फहराया केसरी झंडा? सुनिए हिंसा के मास्टर माइंड ने क्या कहा

8) दंगे की भयंकर तस्वीर, पहले बस पलटने की कोशिश की, सफल नहीं हुए तो ट्रैक्टर से मारी टक्कर

9) Video: किसानों की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा... सरेआम की पिटाई

10) खतरनाक स्तर पर किसान आंदोलन, पुलिस हुई पस्त, दिल्ली हुई तहस नहस, रौंगटे खड़े करने वाले Video

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान