अमित शाह की घोषणा, मोदी सरकार बनाएगी सहकारिता प्रशिक्षण विश्वविद्यालय

केंद्रीय गृहमंत्री इस महाराष्ट्र के दौरे पर हैं, इस दौरान शाह ने पुणे के वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (VAMNICOM) के दीक्षांत समारोह 2021 को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने एलान किया कि केंद्र सरकार जल्द ही सहकारिता प्रशिक्षण के लिए एक विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी।
 

नई दिल्ली :  केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज मुंबई में एलान किया कि देश में जल्द ही सहकारिता प्रशिक्षण एक यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में कॉलेज भी खोल जाएंगे. शाह पुणे के वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (VAMNICOM) के दीक्षांत समारोह-2021 को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान शाह ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डालर बनाने के लक्ष्य में सहकारिता विभाग और सहकारिता आंदोलन का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है। सहकारिता विभाग में काम करने में आत्म संतोष है और सामर्थ्य भी। 

Latest Videos

सहकारिता के माध्यम से गरीबों जीवन स्तर उच्च करने का लक्ष्य
शाह ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाने व छोटे किसानों को समृद्ध बनाना है, तो ये सिर्फ देश की युवा शक्ति ही कर सकती है।  सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिस दिन आप खुद की बजाए दूसरों के लिए सोचना शुरू करते हैं तो बहुत सारे लोग आपके लिए सोचते हैं, यही जीवन में सफलता का मंत्र है

गृहमंत्री शाह ने कहा कि जब देश दुनिया के सामने सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनकर खड़े होने के लिए अग्रसर है, तब सहकारिता की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है, क्योंकि देश की 130 करोड़ जनता को आत्मनिर्भर बनाकर उनका एक समान व सर्वस्पर्शी विकास करने की क्षमता सिर्फ सहकारिता के क्षेत्र में ही है.

अमित शाह ने कहा कि सहकारिता को मजबूत करने हेतु पीएम मोदी के नेतृत्व में हम कई अहम कदम उठा रहे हैं, शाह ने कहा कि देश की सभी PACS जो सहकारिता की आत्मा है, उनका कम्प्यूटरीकरण कर उन्हें जिला सहकारी बैंक से लेकर नाबार्ड तक जोड़कर पूरी एग्रीकल्चर फाइनेंस की व्यवस्था में पारदर्शिता लाना हमारा लक्ष्य है।

आपको बता दें कि इसी साल सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया था और इस मंत्रालय की कमान अमित शाह को सौंपी गई थी। 

शाह ने NDRF के 5वीं वाहिनी परिसर का किया लोकार्पण 
इससे पहले शाह ने पुणे के सुदुम्बरे में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 5वीं वाहिनी परिसर का उद्घाटन किया।  इस दौरान शाह ने कहा कि NDRF ने अपनी कर्तव्यपरायणता से न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी जो विश्वास अर्जित किया है, उससे हर भारतीय गौरवान्वित है। दूसरे देशों में जाकर लोगों की जान बचाना समस्त मानवजाति के कल्याण हेतु एनडीआरएफ के समर्पण व संवेदना का दर्शाता है। हमें इस परंपरा को जारी रखना है।

गृहमंत्री ने कहा कि NDRF और दक्ष हो, बेहतर संसाधनों से सुसज्जित हो इसके लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है। अब SDRF को NDRF के समकक्ष बनाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में आपदा के समय जनता को बचाने हेतु NDRF व SDRF के एक साथ काम करने की साझा ट्रेनिंग व प्रैक्टिस पर हमें बल देना चाहिए। 

शाह ने CFSL कैंपस का किया उद्घाटन
इसके अलावा शाह ने पुणे में सीएफएसएल (CFSL) कैंपस में नये भवन का  भी उद्घाटन किया। इस दौरान शाह ने कहा कि  गंभीर आपराधिक मामलों में साइंटिफिक साक्ष्यों के आधार पर न्यायिक जांच को पारदर्शी व सुगम बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को सशक्त करने में CFSL अहम भूमिका निभा रहा है।  

यह भी पढ़ें- निषाद समाज की जनसभा में सुनिए अमित शाह का बड़ा ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश