Viral Post: चेन्नई की बाढ़ में कैसा दिख रहा तमिलनाडु CM एमके स्टालिन का चेहरा?

साइक्लोन मिचौंग की वजह से अब तक चेन्नई में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। हालात यह है कि अभी तक चेन्नई शहर बाढ़ से जूझ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है।

 

Chennai Flood Viral Post. साइक्लोन मिचौंग की वजह से अब तक चेन्नई में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। हालात यह है कि अभी तक चेन्नई शहर बाढ़ से जूझ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स इस तस्वीर पर कमेंट भी कर रहे हैं। वायरल फोटो में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की फोटो साफ नजर आ रही है।

चेन्नई की बाढ़ में अस्त व्यस्त हुआ शहरी जीवन

Latest Videos

साइक्लोन मिचौंग की वजह से चेन्नई में हुई भयंकर बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया। शहर से पानी निकालने वाली नालियां और नाले भी चोक हो गए जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए। इससे सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार नो 561 करोड़ रुपए की सहायता भी प्रोवाइड कराई है ताकि नुकसान की कुछ हद तक भरपाई की जा सके। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर सहायता राशि जारी करने की जानकारी भी शेयर की थी।

 

 

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया था चेन्नई का दौरा

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में आए चेन्नई शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया था। उन्होंने चेन्नई की स्थिति और राहत-कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में चक्रवात से प्रभावित लोगों की पीड़ा को लेकर काफी चिंतित हैं। वह बाढ़ के कहर से उबरने में हर तरह की मदद करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने चेन्नई के प्रभावित इलाकों में आपदा से राहत के मद्देनजर करीब 1,000 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।

यह भी पढ़ें

चेन्नई: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लिया जायजा

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts