सार
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को चेन्नई के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर संभव मदद करेंगे।
चेन्नई। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrashekhar) ने शनिवार को चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में आए चेन्नई शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने यहां की स्थिति और राहत-कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में चक्रवात से प्रभावित लोगों की पीड़ा को लेकर काफी चिंतित हैं। वह बाढ़ के कहर से उबरने में हर तरह की मदद करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने चेन्नई के प्रभावित इलाकों में आपदा से राहत के मद्देनजर करीब 1,000 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। वह यहां की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
चेन्नई के लोगों की हर संभव मदद करेंगे प्रधानमंत्री
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी व जलशक्ति राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "प्रधानमंत्री को चेन्नई के लोगों की चिंता है। उन्होंने मुझे जिला प्रशासन/राज्य सरकार से मिलकर स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है। चेन्नई के प्रभावित इलाकों के (आपदा प्रबंधन एवं राहत) लिए वह 1000 करोड़ रुपए पहले ही जारी कर चुके हैं। वह चेन्नई के लोगों को आपदा के कहर से उबरने में हर संभव मदद करेंगे।"
यह भी पढ़ें- बिना उंगलियों वाली केरल की महिला का नहीं बन रहा था आधार, मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को पता चला तो किया ये इंतजाम
राजीव चंद्रशेखर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
राजीव चंद्रशेखर ने बाढ़ प्रभावित चेंगलपट्टू जिले के मुदीचुर और कांचीपुरम जिला स्थित वरदराजापुरम व अन्य इलाकों का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद वह शाम से उससे प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे और अगर अन्य किसी प्रकार की मदद की जरूरत होगी तो वह भी केंद्र सरकार करेगी।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने संभाला जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार