देश के 4 हाईकोर्ट्स में बनाए गए चीफ जस्टिस: दो चीफ जस्टिस 2 सप्ताह से भी कम वक्त के लिए हुए नियुक्त

Published : Feb 12, 2023, 04:39 PM ISTUpdated : Feb 12, 2023, 11:39 PM IST
Kiren Rijiju

सार

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने 4 मुख्य न्यायाधीशों के नामों का ऐलान किया। गुजरात, असम, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। 

High Courts Chief Justice appointed: देश के पांच राज्यों के हाईकोर्ट्स में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने 4 मुख्य न्यायाधीशों के नामों का ऐलान किया। गुजरात, असम, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं।

किस हाईकोर्ट में कौन बनाया गया चीफ जस्टिस?

गुजरात हाईकोर्ट में जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी को चीफ जस्टिस बनाया गया है। जबकि जस्टिस संदीप मेहता को गौहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। त्रिपुरा हाईकोर्ट में जस्टिस जसवंत सिंह मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे तो जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

दो चीफ जस्टिस दो सप्ताह से भी कम समय के लिए...

गुजरात हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस अप्वाइंट हुईं सोनिया गिरिधर गोकानी को वर्तमान में देश के किसी हाईकोर्ट में नियुक्ति एकमात्र चीफ जस्टिस हैं। जस्टिस सबीना हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रही हैं। हालांकि, गोकानी दो सप्ताह से भी कम समय के लिए चीफ जस्टिस नियुक्त हुई हैं। वह इस महीने की 25 फरवरी को रिटायर हो रही हैं। गुजरात के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार के सुप्रीम कोर्ट में जज बनाए जाने के बाद पद खाली था जिस पर गोकानी को नियुक्त किया गया।

उड़ीसा हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस जसवंत सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। जस्टिस जसवंत सिंह भी 22 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। जस्टिस इंद्रजीत महंती की सेवानिवृत्ति के बाद त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय कुछ समय से खाली पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 25 जनवरी को न्यायमूर्ति सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में प्रमोशन की सिफारिश की थी। बता दें कि हाईकोर्ट्स के जजों की रिटायरमेंट आयु 62 साल है जबकि सुप्रीम कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट आयु 65 साल है।

यह भी पढ़ें:

Aero India का सोमवार को होगा आगाज: बेंगलुरू के आसमान में एक से बढ़कर एक फाइटर जेट दिखाएंगे जौहर, अमेरिकी F-35 पर है सबकी निगाहें

पीएम मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले खंड का उद्घाटन, बोले-सड़कें खोलती हैं विकास का द्वार…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?