
China opposes Amit Shah: एक बार फिर ड्रैगन ने अपना नापाक इरादा जाहिर किया है। चीन ने गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का जोरदार विरोध किया है। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह की अरुणाचल यात्रा का विरोध करता है। क्षेत्र में उनकी गतिविधियां बीजिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन है। पिछले हफ्ते चीन ने अरुणाचल प्रदेश में करीब 11 जगहों का नाम बदल दिया था और उसे अपने हिस्से के रूप में दावा किया था। चीन, अरुणाचल प्रदेश को जंगनान क्षेत्र के नाम से संबोधित करता है।
अमित शाह वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
अमित शाह, सोमवार से दो दिनी अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वह यहां भारत-चीन सीमा से लगे एक गांव किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' का शुभारंभ करने पहुंचे हैं।
भारत ने चीन को दिया जवाब
भारत ने हमेशा यह कहा है कि अरुणाचल प्रदेश देश का एक अविभाज्य हिस्सा है और चीन अपने स्वयं के आविष्कारशील नाम देने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि चीन इस तरह के प्रयास कर रहा है और हमने इस तरह के प्रयासों की आलोचना की है। अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है। मैं फिर से जोर देना चाहूंगा कि चीन अपने स्वयं के आविष्कारशील नाम देने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी।
अमेरिका भी इस मुद्दे पर भारत के साथ...
उधर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश पर इलाकों का नाम बदलकर दावा करने के चीन के प्रयासों का भी कड़ा विरोध किया। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि यह अमेरिका, भारतीय क्षेत्र पर चीनी दावे का एक और प्रयास है। इसलिए संयुक्त राज्य अमेरिका, जैसा कि आप जानते हैं, ने लंबे समय से उस क्षेत्र को मान्यता दी है और हम इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्र के दावे को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं।
क्या कहा चीन ने?
प्रवक्ता वांग वेनबिन ने गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा पर एक सवाल के जवाब में कहा कि जंगनान चीन का क्षेत्र है। जंगनान की भारतीय अधिकारी की यात्रा चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करती है और सीमा की स्थिति की शांति और शांति के लिए अनुकूल नहीं है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.