लद्दाख के करीब से उड़ा चीन का लड़ाकू विमान, लगातार नजर बनाए हुए है भारत

भारत और चीन के बीच लद्दाख में एलएसी पर टेंशन जारी है। इस बीच खबर है कि चीन की सेना ने ईस्टर्न लद्दाख के पास अपने लड़ाकू विमानों से उड़ान भरी। हालांकि  भारत चीन की हर चाल पर पैनी नजर बनाए हुए है। ईस्टर्न लद्दाख के पास होतान, गरगुन्सा के पास चीनी सेना पीएलए एयरफोर्स का बेस है, जहां पर चीनी फाइटर प्लेन भी तैनात हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2020 10:43 AM IST / Updated: Jun 01 2020, 08:00 PM IST

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच लद्दाख में एलएसी पर टेंशन जारी है। इस बीच खबर है कि चीन की सेना ने ईस्टर्न लद्दाख के पास अपने लड़ाकू विमानों से उड़ान भरी। हालांकि  भारत चीन की हर चाल पर पैनी नजर बनाए हुए है। ईस्टर्न लद्दाख के पास होतान, गरगुन्सा के पास चीनी सेना पीएलए एयरफोर्स का बेस है, जहां पर चीनी फाइटर प्लेन भी तैनात हैं।

10-12 लड़ाकू विमानों का बेड़ा है
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन ने इस समय वहां तैनात लगभग 10-12 लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा रखा है। वे भारतीय क्षेत्र के करीब उड़ान भी भर रहे हैं। भारत इन लड़ाकू विमान जे-11 और जे-7 की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

लद्दाख क्षेत्र से 30-35 किलोमीटर दूर है
लड़ाकू विमान होटन और गरगांसा में हवाई ठिकानों से उड़ान भर रहे हैं और लद्दाख क्षेत्र में हमारे क्षेत्र से 30-35 किलोमीटर दूर हैं।

भारत की क्या तैयारी है?
चीन ने निपटने के लिए भारत ने मई की शुरुआत में ही ईस्टर्न लद्दाख में अपने एयरबेस पर सेना के हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमान भेज दिए थे। एक वक्त था जब भारत और चीनी हेलिकॉप्टर आमने-सामने भी आ गए थे।

अमेरिकी पुलिस के तांडव से लेकर मां की ममता तक...वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें...

नए टीके से 99% खत्म हो जाएगा खत्म कोरोना वायरस

भारत को बर्बाद करने पाकिस्तान यूं बनाता है साजिश, रोंगटे खड़ने वाला खुलासा

जाते-जाते भी सलमान से दोस्ती निभा गए वाजिद खान

IAS बनना है तो ऐसे करें तैयारी, एक अटेम्प्ट में निकल जाएगा पेपर

दूसरे के बच्चों को छाती से चिपका दूध पिलाती दिखी बिल्ली

अमेरिकी पुलिस का कहरः लड़का हो या लड़की, सीधे चढ़ा दे रहे गाड़ियां, कर रहे जानवरों जैसी पिटाई

शेर और भैंसे की रेयर फाइट का वीडियो आया सामने, दोनों में हुई ऐसी जंग

Share this article
click me!