IAS: देश का सबसे बड़ा अधिकारी बनने के लिए कैसे करें Preparation? सिर्फ एक बार में निकल सकता है पेपर

वीडियो डेस्क। भारतीय नागरिक सेवा के तहत आईएएस ऑफिसर Indian Administrative Service (IAS Officer) का चयन किया जाता है। यह नौकरी के लिए भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। आईएएस ऑफिसर भारतीय नौकरशाही में टॉप पर होता है। इससे ऊपर केवल केवल मंत्री होते हैं। भारत में ऑल इंडिया सर्विस के तहत तीन टॉप अफसर चुने जाते हैं जिसमें IAS, IPS और IFS शामिल हैं।

/ Updated: Jun 02 2020, 09:17 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क. भारतीय नागरिक सेवा के तहत आईएएस ऑफिसर Indian Administrative Service (IAS Officer) का चयन किया जाता है। यह नौकरी के लिए भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। आईएएस ऑफिसर भारतीय नौकरशाही में टॉप पर होता है। इससे ऊपर केवल केवल मंत्री होते हैं। भारत में ऑल इंडिया सर्विस के तहत तीन टॉप अफसर चुने जाते हैं जिसमें IAS, IPS और IFS शामिल हैं।

सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप रैंक आईएएस (Top Rank IAS officer) पाने वाले ही आईएएस चुने जाते हैं। इनके जिम्मे देश चलाने का अधिकार होता है।
 

आइये आपको बताते हैं कि कैसे करें IAS की तैयारी (How to Start IAS Exam preparation to Clear IAS)

1- IAS की तैयारी 10 वीं के बाद शुरू कर देनी चाहिए। 
2- सबसे ज्यादा जरुरी है रोज अखबार पढ़ना और करेंट अफेयर्स पर नजर रखना।
3- दसवीं के बाद उस विषय को चुनें जिसमें आपकी रूचि हो।
4- यूपीएसई की परीक्षा में कुल 25 विषयों में से अपना विषय चुनना होता है। 
5- विषय वही चुनें जिसमें पढ़ाई करना आपके लिए आसान हो।
6- पढ़ाई के साथ कोचिंग करना भी आपको तैयारी करने में मदद करेगा।
7- अपने समय को मैनेज करें। अपना एक रूटीन बनाएं और उसी के हिसाब से तैयारी करें।
8- IAS के Exam के लिए जरूरी है 21 साल की उम्र।
9- 32 साल की उम्र तक 6 बार IAS की परीक्षा दे सकते हैं।

IAS ऑफिसर क्या करता है? (What is the work of IAS)
सरकार की नीतियों को लागू करना और उनका पालन करवाना मुख्य रूप से आईएएस का काम होता है। जिले में आईएएस जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्टर या कमिश्नर हो सकता है। इसके अलावा पद बढ़ने पर कैबिनेट सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेटरी , डिप्टी सेक्रेटरी का पद भी मिलते हैं। भारत में नौकरशाही का टॉप पद कैबिनेट सचिव का होता है जो संसद के प्रति जवाबदेह होता है।