भारत को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान ऐसे रचता है साजिश, रौंगटे खड़े कर देगा ये खुलासा
वीडियो डेस्क। भारत पाकिस्तानी हाई कमिशन में तैनात जासूसों का एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें एक जासूस कुछ लोगों के साथ दिख रहा है। ये जासूस कारोबारी बनकर अधिकारियों से मिलते थे। इन जासूसों पर सुरक्षा एजेंसियां काफी समय से नजर रख रही थीं। इस बीच, भारत से निकाले गए दोनों जासूस पाकिस्तान
वीडियो डेस्क। भारत पाकिस्तानी हाई कमिशन में तैनात जासूसों का एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें एक जासूस कुछ लोगों के साथ दिख रहा है। ये जासूस कारोबारी बनकर अधिकारियों से मिलते थे। इन जासूसों पर सुरक्षा एजेंसियां काफी समय से नजर रख रही थीं। इस बीच, भारत से निकाले गए दोनों जासूस पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। उन्हें 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा गया था। सोमवार को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उनके वाघा बॉर्डर के जरिए वापस लौटने की पुष्टि की है। पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात जिन जासूसों को देश से निकाला गया, वे कई डिफेंस कर्मचारियों से मिल चुके थे। जांच में पता चला है कि वे 'बिजनेसमैन' होने का कवर लेकर इन अधिकारियों से मिलते थे। उनसे जानकारियां हासिल कर पाकिस्तान में इंटर-सर्विसिज इंटेजिलेंस (ISI) को पहुंचाते थे। उनके ISI से डायरेक्ट कनेक्शन के सबूत भी हाथ लगे हैं। करोल बाग के एक रेस्तरां से हाई कमिशन के दो स्टाफ आबिद हुसैन (42) और ताहिर खान (44) के अलावा ड्राइवर जावेद हुसैन भी पकड़ा गया था। तीनों पाकिस्तानी हैं।