उद्धव के मुख्यमंत्री पद से खतरा टला, 21 मई को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ होगा MLC चुनाव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सीएम की कुर्सी को लेकर मंडरा रहा खतरा अब टल गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने एमएलसी चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब 21 मई को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ एमएलसी का चुनाव होगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 4:58 AM IST / Updated: May 01 2020, 04:12 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सीएम की कुर्सी को लेकर मंडरा रहा खतरा अब टल गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने एमएलसी चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब 21 मई को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ एमएलसी का चुनाव होगा। 

इससे पहले सीएम ठाकरे शुक्रवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंचे। हालांकि, इस मुलाकात को महाराष्ट्र दिवस पर शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। राज्यपाल से ठाकरे की मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। 

Latest Videos

अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं ठाकरे
उद्धव ठाकरे को जब विधायक दल का नेता चुना गया था और उन्होंने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तब वे विधान परिषद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री की शपथ लेने के 6 महीने बाद विधान परिषद या विधानसभा में किसी एक का सदस्य बनना था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते विधान परिषद में चुनाव नहीं हो पाया। ऐसे में अब उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री पद राज्यपाल के हाथ में था। 

राज्यपाल ने विधान परिषद की सीटों पर चुनाव कराने की मांग की 
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे की सिफारिश पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से विधान परिषद की रिक्त पड़ीं 9 सीटों पर चुनाव कराने का अनुरोध किया। राजभवन से गुरुवार को जारी पत्र में कहा गया है कि विधान परिषद सीटों के लिए खास दिशानिर्देशों पर चुनाव हो सकता है। इसे चुनाव आयोग ने मान लिया।
 
उद्धव ने की पीएम मोदी से अपील
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में बात की थी। उन्होंने फोन पर बताया था कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। ठाकरे ने बताया था कि उन्होंने राज्यपाल को दो बार सिफारिश की कि उन्हें राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद भेजा जाए, लेकिन अभी तक इस मामले में उत्तर नहीं मिला। हालांकि, पीएम मोदी ने इस मामले में उन्हें मदद का आश्वासन दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें