सिद्धू का इस्तीफा: कांग्रेस हाईकमान ने किया नामंजूर, पंजाब में ही झगड़ा निपटाने का निर्देश

मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू नाराज होकर इस्तीफा दे दिया। सिद्धू ने अपना रिजाइन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजी है। इस्तीफे के बाद सिद्धू ने कहा- पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का झगड़ा अब राज्य में ही सुलझाया जाएगा। कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा नामंजूर करने के साथ यही यह स्पष्ट निर्देश दिया है। राज्य के जिम्मेदार इस मामले को सुलझाएंगे। हालांकि, हाईकमान के निर्देश के बाद भी सियासी ड्रामा थमता नजर नहीं आ रहा है। सिद्धू के पक्ष में लॉबिंग तेज हो चुकी है। वहीं, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी बुधवार को एक इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। 

सिद्धू के इस्तीफे से पंजाब कांग्रेस में मचा है बवाल

Latest Videos

मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot SinghSidhu) नाराज होकर इस्तीफा दे दिया। सिद्धू ने अपना रिजाइन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजी है। इस्तीफे के बाद सिद्धू ने कहा- पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता।

सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में नवजोत सिद्धू ने लिखा है कि किसी के चरित्र के पतन की शुरुआत समझौते से होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।

Read this also: सिद्धू का सियासी ड्रामा पंजाब कांग्रेस के लिए नुकसानदायक, जानिए क्यों नाराज हुए शेरी

सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना का भी इस्तीफा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके समर्थन में पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी इस्तीफा दे दिया है। दो दिन पहले ही रजिया सुल्ताना ने मंत्री पद की शपथ ली थी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इस्तीफा भेजते हुए रजिया ने कहा कि सिद्धू साहब सिद्धांतों के आदमी हैं। वह पंजाब और पंजाबियत के लिए लड़ रहे हैं। रजिया सिद्धू के सलाहकार और पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं।

Read this also: कन्हैया कुमार बोले-कांग्रेस को मजबूत करने आया, विपक्ष कमजोर होगा तो सत्ता तानाशाह हो जाती

पार्टी पदाधिकारियों ने भी देना शुरू किया इस्तीफा

सिद्धू के समर्थन में मंत्री रजिया सुल्ताना के बाद परगट सिंह के भी इस्तीफा की खबरें आई थीं। हालांकि, परगट सिंह ने इसे नकार दिया है। इनसे पहले, पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल ने भी सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था। इंद्र कुमार चहल के बाद पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगेंद्र धींगरा, गौतम सेठ ने भी सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है।

Read this also:

बीजेपी में शामिल होने और अमित शाह-नड्डा से मीटिंग पर क्या बोले कैप्टन अमरिंदर?

बगावती तेवर: सिद्धू को CM बनने से रोकने के लिए अमरिंदर का बड़ा अटैक, राहुल-प्रियंका के खिलाफ भी बोले

इस PHOTO से सोशल मीडिया पर छा गए PM मोदी, जानिए क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान

अग्नि-5: आवाज की स्पीड से 24 गुना तेज, 5000 किमी का टारगेट, जानिए 'दुश्मन के काल' बनने वाले नए योद्धा के बारे

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News