दिल्ली सरकार को घेराः कांग्रेस नेता अजय माकन बोले-पंजाब से सीखें केजरीवाल कैसे कम रेट पर दी जाती है बिजली

दिल्ली कांग्रेस के अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब जाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह से सीखना चाहिए और फिर यहां आकर उसे लागू करना चाहिए ताकि सबको सस्ती बिजली मिल सके। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2021 5:02 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर सबसे महंगी बिजली देने का आरोप लगाया है। पंजाब माॅडल की सराहना करते हुए माकन ने उसे भी दिल्ली में लागू करने को कहा है ताकि बिजली कम रेट पर मिल सके। 

 

दिल्ली कांग्रेस के अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब जाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह से सीखना चाहिए और फिर यहां आकर उसे लागू करना चाहिए ताकि सबको सस्ती बिजली मिल सके। उन्होंने कहा कि पाॅवर कारपोरेशन आफ इंडिया ने पूरे देश की बिजली दरों को रिव्यू करके एक रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का अध्ययन किया है। आॅडिट में पाॅवर कारपोरेशन ने पाया कि कंज्यूमर को बिजली मिल रही है वह दिल्ली में सबसे महंगी है। दिल्ली में 6.85 रुपये और पंजाब में 4.62 रुपये प्रति यूनिट बिजली है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग कैटगरिज को अगर बिजली सप्लाई प्रति यूनिट की बात करें तो दिल्ली और पंजाब में चार रुपये का अंतर है। पंजाब में चार रुपये सस्ता है जबकि दिल्ली में काफी महंगी है। 

यह भी पढ़ेंः 

अफगानी राजदूत ने भारत से रिश्तों पर शेयर की इमोशनल बात, पीएम मोदी ने कहा यह है रिश्तों की खुशबू की महक

केंद्र ने वैक्सीन फ्री दिया तो आई वैक्सीनेशन में तेजी, राज्य सरकारों के पास प्लानिंग की कमीः डाॅ.हर्षवर्धन

जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर

शिवसेना बोली-बीजेपी के साथ गठबंधन संभव नहीं, पीएम मोदी से रिश्तों पर संजय राउत का बेबाक जवाब

Share this article
click me!