शिवसेना सांसद संजय राउत की BJP को धमकी-जो करना है उखाड़ लीजिए; कुछ दिन में साढ़े तीन नेता जेल में होंगे

भाजपा नेताओं के 'वार' से गुस्साए शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि कुछ दिनों के अंदर भाजपा के साढ़े तीन नेता जेल में होंगे। हालांकि ये 3 और 'आधा' नेता कौन है, इसका खुलासा 15 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 6:56 AM IST / Updated: Feb 14 2022, 12:35 PM IST

मुंबई.भाजपा नेताओं के 'वार' से गुस्साए शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि कुछ दिनों के अंदर भाजपा के साढ़े तीन नेता जेल में होंगे। हालांकि ये 3 और 'आधा' नेता कौन है, इसका खुलासा 15 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है। बता दें कि पिछले दिनों राउत के करीबी बिजनेसमैन प्रवीण राउत की प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा एक जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता किरीट सौमैया(Kirit Somaiya) ने उनके ऊपर 100 करोड़ के जम्बो कोविड केयर सेंटर घोटाले का आरोप लगाया है।ब

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ भूख हड़ताल नहीं करेंगे अन्ना हजारे

जो करना है उखाड़ लीजिए
शिवसेना सांसद ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बहुत बर्दाश्त किया है। अब बर्बाद भी वे(राउत) ही करेंगे। संजय राउत ने बताया कि इस संबंध में कल यानी 15 फरवरी को शिवसेना भवन में शाम 4  बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इस दौरान शिवसेना के कई बड़े नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। राउत ने कहा-हमाम में सब नंगे होते हैं। उनकी नींद उड़ गई है, जो करना है उखाड़ लीजिए, वो डरने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में दरबार हॉल का शुभारंभ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की शुरुआत, जानिए क्या है खासियत

भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं संजय राउत
महाराष्ट्र की राजनीति; खासकर उद्धव ठाकरे सरकार(uddhav thackeray government) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ठाकरे के एकदम करीब  शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) के सितारे गर्दिश में हैं। संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सहयोगी और व्यवसायी प्रवीण राउत को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 2 फरवरी को गिरफ्तार किया है। उन्हें 1,034 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले (Land Scam Case) केस में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद भाजपा नेता किरीट सौमैया(Kirit Somaiya) ने उनके ऊपर 100 करोड़ के जम्बो कोविड केयर सेंटर घोटाले का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जम्बो कोविड केयर सेंटर का काम हासिल किया। सोमैया ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज नाम से पार्टनरशिप फर्म को फर्जी करार दिया है। बीजेपी नेता ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से शिकायत की है। इससे पहले किरीट सोमैया ने संजय राउत पर एक वाइन कंपनी में पार्टनरशिप का आरोप लगाया था। सोमैया ने कहा था कि राउत का महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपति अशोक गर्ग की मैगपी ग्लोबल लिमिटेड नाम की वाइन कंपनी में पार्टनरशिप है। राउत की दोनों बेटियां और पत्नी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। इसी वजह से राउत मॉल्स और किराने की दुकानों में वाइन बिक्री के फैसले का समर्थन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अल्लाह हू अकबर नारा लगाने वाली मुस्कान बनी पोस्टर गर्ल, मालेगांव मेयर ने दिया अनोखा इनाम..उर्दू घर उसके नाम पर

आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में देशभर में चुनाव लड़ेगी
गोवा और उत्तर-प्रदेश के चुनावी समर में उतरी शिवसेना (Shiv Sena) की नजर लोकसभा चुनाव पर है। पार्टी ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पार्टी की नई पीढ़ी के हाथों में इसकी कमान होगी। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के नेतृत्व में देशभर में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें-नई पीढ़ी के हाथों में शिवसेना, आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जानिए संजय राउत ने क्या कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!